सऊदी अरब के चेतावनी के बाद पाकिस्तान सख्त, 4300 भिखारियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: सऊदी अरब और दूसरे खाड़ी देश पाकिस्‍तान से आने वाले भिखारियों के वजह से परेशान हैं. ऐसे में इन देशों ने पाकिस्‍तान को चेताया है. जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने 4300 से ज्यादा कथित भिखारियों को नो-फ्लाई लिस्ट या एग्जिट कंट्रोल की लिस्‍ट में डाल दिया है. सितंबर में तीर्थयात्री बनकर पहुंचे 16 पाकिस्तानी भिखारियों को सऊदी अरब में भीख मांगते हुए गिरफ्तार किया गया था.

4300 से अधिक लोग नो-फ्लाई लिस्ट में

पाक अखबार डॉन के अनुसार, सऊदी अरब और दूसरे देशों की चेतावनी के बाद पाकिस्तान ने 4300 से ज्यादा ऐसे लोगों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला है, जिन पर उमरा वीजा पर सऊदी अरब जाकर वहां भीख मांगने का आरोप है. साथ ही पाकिस्तान ने उमरा एक्ट लाने की भी प्‍लान बनाई है, ताकि उमरा यात्रा को बेहतर तरीके से कंट्रोल किया जा सके.

सऊदी अरब ने दी चेतावनी

दरअसल कई देशों ने पाकिस्‍तान से कहा था कि वो अपने यहां से ऐसे लोगों को ना भेजे, जो धार्मिक यात्रा वीजा पर आकर भीख मांगने का काम करते हैं. वहीं सऊदी हज मंत्रालय ने पाकिस्तान को उमरा वीजा पर सऊदी अरब में जाने वाले भिखारियों की बढ़ती संख्या के बारे में चेतावनी दी थी.

पाकिस्तान ने सऊदी अरब को दिया भरोसा

पाकिस्तानी गृह मंत्री ने सऊदी अरब को ये जानकारी दी है कि उनकी सरकार ने ‘भिखारी माफिया’ के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए सख्‍त कदम उठाए हैं, जो भीख मांगने के लिए लोगों को सऊदी भेजते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अरब देशों में पकड़े गए 90 फीसदी भिखारी पाकिस्तान के हैं. इससे लेकर सऊदी अधिकारियों ने इस्लामाबाद से तुरंत कार्रवाई करने को कहा है.

भिखारियों वाली समस्या से निपटने के लिए पाकिस्तान उमरा एक्ट लाने का विचार किया है. यह कानून उन ट्रैवल एजेंसियों को कंट्रोल करेगा, जो उमरा यात्राओं की सुविधा देती है. पाकिस्तानी धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने ऐसी एजेंसियों को कानूनी निगरानी में लाने और भिखारियों को धार्मिक तीर्थयात्रा की आड़ में सऊदी अरब जाने से रोकने के लिए यह कानून बनाने का निर्णय लिया है.

ये भी पढ़ें :- अमित शाह पर हमले को लेकर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- ‘आंबेडकर का अपमान छिपा नहीं सकती कांग्रेस…’

More Articles Like This

Exit mobile version