Pakistan Samachar: प्लास्टिक के दांत लगाकर पाकिस्तान में बेचे जा रहे बलि के बकरे, ऐसे हुआ भंडाफोड़

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan Samachar: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान किसी न किसी वजह से मजाक का पात्र बन ही जाता है. जिसकी चर्चा दुनियाभर में रहती है. कभी आतंकवाद को लेकर तो कभी आर्थिक स्थिति को लेकर. हाल ही में यहां बकरा चोरी से जुड़ी खबरें भी आईं थी. वहीं, अब नया खबर इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, 17 जून को बकरीद है. ऐसे में इन दिनों बाजार में बकरों की डिमांड काफी बढ़ गई है. इस बीच पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में प्लास्टिक के दांत लगाकर बलि के बकरे बेचे जा रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया. इस मामले में पुलिस ने अब तक एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है.

ARY न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बकरीद के मौके पर पाकिस्तान में प्लास्टिक के नकली दांत लगाकर बकरे बेचे जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद कराची में अधिकारियों ने गुलबर्ग चौरंगी इलाके में प्लास्टिक के दांतों के साथ बलि बकरों को बेचने के आरोप में शनिवार को एक व्यापारी को गिरफ्तार किया है.

7  बकरे-बकरियों को किया जब्त

पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह प्लास्टिक के दांत वाले बकरों की बिक्री में शामिल था. इस दौरान पुलिस ने 7  बकरे-बकरियों को जब्त किया है. एक पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट किया, “सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में हमें पता लगा कि प्लास्टिक के दांतों वाली बकरियों की बिक्री की जा रही है. इसके बाद व्यापारी की गिरफ्तारी हुई.”

क्या है पूरा मामला?

ज्ञात हो कि 17 जून को बकरीद है. ये मुसलमानों का त्यौहार है, जिसमें वह जानवरों की बलि देकर पैगंबर इब्राहिम की ईश्वर के प्रति आज्ञाकारिता को याद करते हैं. इन बलिदानों का मांस पारंपरिक रूप से परिवार और लोगों के साथ साझा किया जाता है. इस त्यौहार में मुख्य रूप से बकरे की बलि दी जाती है. जिसके चलते कुर्बानी वाले बकरे की डिमांड काफी बढ़ जाती है.

डिमांड को देखते हुए पाकिस्तान के कुछ व्यापारियों ने प्लास्टिक का दांत लगाकर बकरा बेचना शुरू कर दिया. जिसका वीडियो किसी ग्राहक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. जिसमें एक ग्राहक बकरे के प्लास्टिक के दांत निकालते हुए दिखा. इसके बाद बकरे के व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यापारी हैदराबाद का रहने वाला था और बकरीद के लिए जानवरों को बेचने के लिए कराची आया था.

Latest News

Stock Market: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई...

More Articles Like This