Pakistan SCO Summit: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में दो दिवसीय SCO शिखर सम्मेलन शुरू हो गया है. इस बैठक में चीन, रूस, बेलारूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्रियों के साथ-साथ ईरान के उपराष्ट्रपति और भारत के विदेश मंत्री शामिल हो रहे हैं. इसी सिलसिले में चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग इस्लामाबाद के चार दिवसीय दौरे पर हैं. चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से मुलाकात की है.
इस दौरान चीन और पाक एक दसूरे के प्रति विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही दोनों पक्षों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
लाभ उठाने का समय…
चीनी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इस बात पर जोर दिया कि अपने सदाबहार साझेदार के साथ पाकिस्तान की दोस्ती देश की विदेश नीति की आधारशिला बनी हुई है, उन्होंने सहयोग के लिए नए रास्ते तलाशने के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने व्यापार और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए हर मौसम के अनुकूल सड़क नेटवर्क के माध्यम से संपर्क बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित किया.
जरदारी ने कहा कि चीनी कंपनियों को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करके पाकिस्तान में निवेश के अवसरों का लाभ उठाना चाहिए. जरदारी ने कहा, ‘‘चीन की आर्थिक वृद्धि का पूरी तरह से लाभ उठाने का समय आ गया है, खासकर सीपीईसी और ग्वादर बंदरगाह के कारण उपलब्ध अवसरों के माध्यम से.’’
जरदारी ने किया ‘वन-चाइना’ नीति का समर्थन
पाकिस्तान ने राष्ट्रपति ने कहा कि वह नवंबर में चीन का दौरा करेंगे और पुराने दोस्तों के साथ फिर से जुड़ने और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए चर्चा में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं. जरदारी ने ‘वन-चाइना’ नीति, ताइवान, तिब्बत, हांगकांग, शिनजियांग और दक्षिण चीन सागर सहित सभी प्रमुख मुद्दों पर चीन के प्रति पाकिस्तान के समर्थन को दोहराया.
پاکستان اور چین کا اسٹریٹجک تعاون مزید گہرا کرنے پر اتفاق
اسلام آباد: صدر آصف علی زرداری سے چین کی ریاستی کونسل کے وزیراعظم لی چیانگ کی ملاقات
پاکستان اور چین کا معیشت، سرمایہ کاری اور علاقائی روابط سمیت اہم شعبوں میں اسٹریٹجک تعاون مزید گہرا کرنے کے عزم کا اعادہ
دونوں ممالک… pic.twitter.com/EiaQsiggCt
— PPP (@MediaCellPPP) October 15, 2024
ली ने पाकिस्तान को सराहा
इस दौरान चीन के प्रधानमंत्री ली ने सभी प्रमुख मुद्दों पर चीन को दृढ़ समर्थन देने के लिए पाकिस्तान की सराहना की और कहा कि चीन पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता, संप्रभुता और समृद्धि का समर्थन करना जारी रखेगा. ली कियांग ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ भी बातचीत की और दोनों पक्ष अपने सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए.
कश्मीर मुद्दे को लेकर चीन-पाक एक
चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग 15 अक्टूबर को चार दिवसीय द्विपक्षीय यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे. इस दौरान चीनी पीएम ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की. जिसके बाद चीन-पाकिस्तान ने 30 प्वाइंट का ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया. दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर समझौते हुए हैं. इसमें कश्मीर का मुद्दा भी शामिल है.
चीन-पाकिस्तान के ज्वाइंट स्टेटमेंट के 25 वे प्वाइंट में कश्मीर मुद्दे का जिक्र किया गया है. चीनी प्रधानमंत्री ने कश्मीर मुद्दे को UN चार्टर से हल करने की बात कह रहे है. चीन ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे को दोनों देश शांतिपूर्ण ढंग से हल करें.
चीन के जवाब में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कश्मीर विवाद पर चीन के समर्थन की सराहना की है और एक चीन नीति, ताइवान, तिब्बत, हांगकांग, झिंजियांग और दक्षिण चीन सागर सहित सभी प्रमुख मुद्दों पर पाक के चीन को समर्थन को दोहराया है.
Held most productive talks with Chinese Premier H.E. Mr. Li Qiang . We expressed satisfaction at the progress of various important CPEC initiatives and agreed to ensure their timely execution. We also discussed ways to further enhance cooperation in multiple areas including… pic.twitter.com/kcbvxyLYWR
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) October 14, 2024