Pakistan: अफगानिस्तान बॉर्डर के पास कार में ब्लास्ट, पूर्व सांसद समेत 4 लोगों की मौत

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी अफगानिस्तान के बॉर्डर से लगे आदिवासी बहुल जिले मामोंड बाजौर के दामादोला क्षेत्र में एक कार में बलास्‍ट होने के कारण चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार में यह बलास्‍ट रिमोट-कंट्रोल के जरिये कराया गया है. इस दुर्घटना में पूर्व सांसद समेत 4 लोगों की जान चली गई.

पुलिस के मुताबिक, कार में यह बनास्‍ट उस वक्‍त हुआ जब पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट के पूर्व सदस्य हिदायतुल्ला उपचुनाव में अपने भतीजे नजीबुल्ला खान के प्रचार अभियान के सिलसिले में वहां मौजूद थे. बतादें कि पीके 22 प्रांतीय विधानसभा क्षेत्र में 12 जुलाई को उपचुनाव होना है.

किसी संगठन ने नहीं ली जिम्‍मेदारी

वहीं, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के साथ ही मुख्य सचिव नदीम असलम चौधरी ने भी इस विस्फोट की निंदा करते हुए पूर्व सीनेटर तथा अन्य लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया.

बता दें कि हिदायतुल्ला 2012 से ही सीनेट के निर्दलीय सदस्य रहे थे. साथ ही वह उच्च सदन की विमानन संबंधी स्थायी समिति के अध्यक्ष और राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण (NACTA) के सदस्य भी रहे थे. फिलहाल इस विस्‍फोट की अभी तक किसी संगठन ने जिम्‍मेदारी नहीं ली है.

इसे भी पढ़ें:-America Election: जो बाइडेन को मिला कमला हैरिस का साथ, जानिए कौन होगा राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

More Articles Like This

Exit mobile version