Pakistan: यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद पाकिस्तान में शिकार करने के लिए पहुंचे है. इस दौरान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम और नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने यूएई राष्ट्रपति से हाथ मिलाया. मरियम के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद से हाथ मिलाने को लेकर पाकिस्तान में बवाल मच गया है. मरियम नवाज के हाथ मिलाने को गैर इस्लामी बताया जा रहा है. पाक में मुख्य विपक्षी पार्टी इमरान खान की पीटीआई से लेकर एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन तक भड़क उठे हैं. साथ ही मरियम के खिलाफ फतवा जारी करने की मांग उठ रही है.
मरियम के हाथ मिलाने पर जताई जा रही तीखी प्रतिक्रिया
दरअसल, यूएई राष्ट्रपति के पाकिस्तान आने पर मरियम नवाज पंजाब प्रांत के रहीमयार खान एयरपोर्ट पर पीएम और अपने चाचा शहबाज शरीफ के साथ उनका स्वागत करने पहुंची थीं. इस दौरान मरियम ने यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद से हाथ मिलाया. मरियम के हाथ मिलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करके तीखी प्रतिक्रिया जताई जा रही है. इसके साथ ही मौलानाओं से मांग की जा रही है कि वे मरियम नवाज के खिलाफ फतवा जारी करें.
Respectfully, Muftis, Scholars, and Members of the Islamic Ideology Council – Please issue a unanimously signed Fatwa to guide the nation about Maryam Nawaz’s handshake with a non-mahram man.
…………………………………………….Dear Muftis and Scholars!
Pakistanis are anxiously… pic.twitter.com/JjqEWf51sr— Altaf Hussain (@AltafHussain_90) January 7, 2025
फतवा जारी करने की मांग
एमक्यूएम के नेता अल्ताफ हुसैन ने मरियम नवाज की तस्वीर शेयर करके कहा, ‘आदरणीय मुफ्ती, विद्वान और इस्लामिक परिषद के सदस्य कृपया एकमत से मरियम नवाज के एक गैर महरम व्यक्ति से हाथ मिलाने पर उनके खिलाफ फतवा जारी करें. प्रिय मुफ्ती और विद्वान पाकिस्तानी जनता बेसब्री से आपसे सुनने का इंतजार कर रही है कि कब एकमत से मरियम नवाज के खिलाफ फतवा जारी किया जाएगा.’ अल्ताफ हुसैन ने बताया कि यूएई के राष्ट्रपति शिकार करने के लिए पाकिस्तान पहुंचे हैं. उन्हें पंजाब में जमीन भी दी गई है और वहां शाही महल भी बना है.
इमरान खान की पार्टी के निशाने पर मरियम नवाज
लंदन में निर्वासन में रह रहे अल्ताफ हुसैन ने कहा कि मरियम नवाज के हाथ मिलाने से कई गंभीर सवाल उठ रहे हैं. वह भी तब जब शरीफ फैमिली यह दावा करता है कि वह शरिया आधारित शासन करता है. उन्होंने सवाल किया कि मरियम के यूएई के शासक से हाथ मिलाने का क्या उद्देश्य था. उन्होंने पाकिस्तानी मुफ्तियों से मांग की कि वे यह बताएं कि क्या मरियम का यूएई के राष्ट्रपति से हाथ मिलाना इस्लाम के मुताबिक सही है. उन्होंने कहा कि अगर मुफ्ती इसे नहीं बताते हैं कि उन्हें पाकिस्तानी महिलाओं की आलोचना करने का कोई अधिकार नहीं है.
We warmly welcome HRH Mohammed Bin Zayed Al Nahyan @mohamedbinzayed , President of the UAE and Ruler of Abu Dhabi, to Pakistan on his personal recreational visit. The UAE and Pakistan share a rich & warm history of brotherly relations.
However, it's unfortunate that the Sharif… pic.twitter.com/QK7Vi7pZy3
— Dr. Shahbaz GiLL (@SHABAZGIL) January 6, 2025
वहीं, पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता शहबाज गिल ने यूएई और पाकिस्तान के बीच रिश्तों की तो सराहना की, लेकिन शरीफ परिवार के व्यवहार की उन्होंने कड़ी आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शरीफ परिवार ने राजनयिक मानकों और प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. हाथ मिलाने के मुद्दे पर पाकिस्तान में जमकर बवाल खड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें :- दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष Devender Yadav का बड़ा बयान, बोले- ‘लोकसभा के दौरान आप के साथ…’