Pakistan: इमरान खान की पार्टी पर कार्रवाई तेज, IT सेल के चार सदस्यों को खुफिया एजेंसियों ने लिया हिरासत में

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में ही शनिवार को ताजा कार्रवाई करते हुए खुफिया एजेंसियों ने उनकी मीडिया टीम के चार वरिष्ठ सदस्यों को कथित तौर पर हिरासत में लिया है.

इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी ने खुफिया एजेंसी के कार्रवाई के बाद एक बयान जारी कर कहा कि ‘‘अंतरराष्ट्रीय मीडिया समन्वयक अहमद जंजुआ और सोशल मीडिया टीम के तीन अन्य सदस्यों को ‘अगवा’ कर लिया गया है’’

सादे कपड़ों में कार्रवाई 

हालांकि पीटीआई द्वारा जारी एक सीसीटीवी फुटेज में जंजुआ को इस्लामाबाद में सुबह करीब चार बजे सादे कपड़ों में लोगों द्वारा हिरासत में लेते हुए साफ साफ देखा जा सकता है. पार्टी के मुताबिक, बीते दो हफ्ते में पीटीआई की सोशल मीडिया टीम पर गंभीर कार्रवाई की गई है. ऐसे में पार्टी ने मांग की है कि ‘‘मीडिया तक सूचना के प्रवाह को कम करने का कोई भी कोशिश निंदनीय है. ऐसे में सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही जल्द से जल्द उन्हें रिहा करना चाहिए.’’

पीटीआई के वरिष्ठ नेता ने कहा…

बता दें कि पीटीआई के वरिष्ठ नेता जुल्फी बुखारी ने कहा कि ‘‘पाकिस्तान में हो रहे सभी अत्याचारों की लगातार अंतरराष्ट्रीय रिपोर्टिंग के चलते, अब मेरी टीम को अन्य लोगों के साथ अगवा किया जा रहा है.’’

इसे भी पढ़ें:-America: अमेरिका ने बांग्लादेश की यात्रा न करने की दी सलाह, यात्रा परामर्श के लेवल को बढ़ाकर किया स्तर-चार

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This