Pakistan: खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा चौकी पर आतंकी हमला, मारे गए 10 सुरक्षाकर्मी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्‍तान में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की एक चौकी को निशाना बनाया है. अफगान सीमा के पास दस पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई. वहीं सात अन्‍य जवान घायल हुए हैं. आतंकी हमला गुरुवार देर रात प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के दाराबान इलाके में जांच चौकी पर हुआ. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. वहीं खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन खान गंदापुर ने इस हमले की पुष्टि की है.

10 जवान मारे गए

एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने लगभग एक घंटे तक भीषण गोलीबारी की, जिसमें फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के 10 जवान मारे गए, जबकि 7 घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हमले के तुरंत बाद जवानों की एक टुकड़ी मौके पर पहुंची और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया.

टीटीपी ने ली जिम्‍मेदारी

अंतरारष्‍ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, हमले में लगभग 20 से 25 आतंकी शामिल थे. यह हमला अफगान बॉर्डर से करीब 70 किलोमीटर पूर्व में हुआ. हमले की जिम्‍मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान ने ली है. उसने एक बयान में बताया कि यह सीनियर लीडर उस्‍ताद कुरैशी की हत्‍या का बदला है. बता दें कि पाकिस्‍तानी सेना ने बाजौर जिले में सैन्‍य अभियान चलाया था, जिसमें नौ आतंकवादी मारे गए थे. इसमें उस्‍ताद कुरैशी भी मारा गया था.

पाकिस्तान में आतंकी घटनाएं में इजाफा  

आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ब‍लूचिस्‍तान और खैबर पख्तूनख्वा में सक्रिय है. टीटीपी इन इलाकों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाता रहा है. काबुल में 2021 में तालिबान की सरकार बनने के बाद से पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है.

पंजाब में मारे गए TTP के आतंकी

इस बीच बता दें कि, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षाबलों ने TTP के 10 आतंकियों को ढेर कर दिया है. पाकिस्तानी पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसके बाद कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने प्रतिबंधित पाकिस्‍तान तालिबान समूह के कम से कम 10 आतंकवादियों को ढेर किया है.

ये भी पढ़ें :- 12 साल बाद एशिया-पैसिफिक कॉन्फ्रेंस की मेजबानी कर रहा भारत, जर्मन चांसलर बोले- आर्थिक सफलता के लिए वास्तविक लोकतंत्र की जरूरत

 

Latest News

उत्तर प्रदेश के 21 उत्पादों को मिला GI टैग प्रमाण पत्र, बनारसी तबला और भरवा मिर्च भी शामिल

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक और शिल्प विरासत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र...

More Articles Like This

Exit mobile version