Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां शनिवार को एक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. इस हादसे में 7 लोगों मौत हो गई. जबकि 6 अन्य लोग घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक, यह हादसा खैबर पख्तूनख्वा सूबे के बुनेर जिले में उस वक्त हुआ, जब वाहन के ब्रेक फेल हो गए और वाहन असंतुलित होकर खाई में गिर गया. पुलिस और बचाव कर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
सुरक्षाबलों पर भी हमला
वहीं दूसरी तरफ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में ही शनिवार को एक और बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने सुरक्षाबलों के दो अलग-अलग काफिलों पर घात लगाकर हमला कर दिया. इस हमले में एक अधिकारी सहित 16 सैनिक घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
वजीरिस्तान में हुआ हमला
पाकिस्ता के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के सरवेकाई क्षेत्र में बंदूकधारियों ने सैनिकों के काफिले पर हमला किया. इस हमले में 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. घायलों में कैप्टन रैंक का एक अधिकारी भी शामिल है. अधिकारियों ने बताया कि लक्की मरवत जिले में दर्रा तुंग जांच चौकी के पास एक और हमला उस समय हुआ जब काफिला करक जिले से काबुल खेल में एक परमाणु ऊर्जा परियोजना स्थल के तरफ जा रहा था. हमले में 5 सैनिक जख्मी हो गए. इस तरह दो अलग-अलग हमलों में कुल 16 सैनिक जख्मी हुए हैं.
ये भी पढ़ें :- Israel: इजरायली सेना ने पकड़ा हिजबुल्लाह का टॉप कमांडर, लेबनान में शुरू हुई जांच