Pakistan Violence: बांग्लादेश में चल रही हिंसा के बीच ही अब पाकिस्तान में झड़प होने शुरू हो गए. दरअसल पाकिस्तान के सुक्कुर शहर में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प हो गई. इस दौरान दोनों समूहों की ओर से हमला हुआ, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई. कहा जा रहा है कि इन दोनों गुटों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, जिसका अंजाम 5 लोगों की मौत तक पहुंच गया.
इलाज के दौरान दो लोगों की मौत
इस मामले को लेकर बागरजी पुलिस ने बताया कि हिंसा में एक पक्ष के 4 लोगों की जान गई, जबकि दूसरे पक्ष के एक शख्स की मौत हुई है, जिसमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया था, जबकि दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
भाई ने की बहन की हत्या
पुलिस का कहना है कि यहां पहले भी एक विवाद में ही 3 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि, एक दूसरी घटना में खैबर पख्तूनख्वा जिले में भी 2 जनजातियों के बीच जमीन को लेकर झड़प हो गई. इसमें भी 5 लोगों की जान चली गई थी. वहीं, पंजाब प्रांत के ओकारा जिले के देपालपुर तहसील में पाकिस्तान के हुजरा शाह मुकीम के अटारी रोड इलाके में एक भाई ने ही अपनी बहन को गोली मार दी. हैरान करने वाली बात ये है उसकी बहन नौवीं कक्षा में फेल हो गई थी, जिसे लेकर उसके भाई ने उसे गोली मार दी.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया, जिसे गिरफ्तार करने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया है और पीड़िता की मां की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है.
इसे भी पढें:-बांग्लादेश में सड़कों पर उतरे अल्पसंख्यक, आज हिंदू समुदाय से मिलेंगे अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस