‘सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति चाहता है Pakistan’, बोले पीएम शरीफ- ‘शांति हमारी पहली इच्छा है, क्योंकि…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में रक्षा एवं शहीद दिवस को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि पाकिस्तान सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति चाहता है. शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान का किसी भी देश के खिलाफ आक्रामकता का कोई इरादा नहीं है. उसने क्षेत्र में शांति और स्थिरता में भूमिका निभाई है. पाकिस्‍तानी पीएम ने इस बात पर जोर दिया कि प्रगति और शांति एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि देश अपनी आजादी और स्वतंत्रता से समझौता नहीं करेगा. शरीफ ने कहा कि शांति हमारी पहली इच्छा है, क्योंकि प्रगति और शांति एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.

राजनीतिक मतभेदों को नफरत में नहीं बदलने देगा देश 

वहीं, सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने समारोह को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश ‘राजनीतिक मतभेदों को नफरत में नहीं बदलने देगा. सेना और जनता के बीच मजबूत संबंध दोनों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने वाले किसी भी दुश्मन को हराने के लिए नींव के रूप में काम करेंगे. उन्होंने कहा, ‘सशस्त्र बलों और राष्ट्र के बीच संबंध दिल का है. राष्ट्र ने हमेशा सभी क्षेत्रों में सेना को मजबूत किया है, जिसमें प्राकृतिक आपदाओं, विदेशी शत्रुता या आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की घटनाओं में बचाव कार्य शामिल हैं.

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This