Pakistan: नफरत की बुनियाद पर रखी गई पाकिस्तान की नींव आज बर्बादी के कगार पर है. फिर भी भारत के प्रति उसकी नफरत भरी सोच नहीं बदली है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ नफरती बयान दिया है. ये बयान इस्लामाबाद में प्रवासी पाकिस्तानी सम्मेलन के दौरान दिया गया. सेना प्रमुख असीम ने मुसलमानों को हिंदुओं से अलग बताकर ‘टू-नेशन थ्योरी’ का जिक्र किया.
इस दौरान सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को यह जरूर बताएं कि पाकिस्तान का निर्माण कैसे हुआ. असीम मुनीर का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी जमकर आलोचना हो रही है. इसी वीडियो ने एक बार फिर पाकिस्तान का असली चेहरा सबके सामने ला दिया है.
हमारे रीति-रिवाज अलग: मुनीर
बुधवार को संबोधन में जनरल मुनीर ने कहा, “हमारे पूर्वजों का मानना था कि हम जीवन के हर संभव पहलू में हिंदुओं से अलग हैं. हमारा धर्म अलग है. हमारे रीति-रिवाज अलग हैं. हमारी परंपराएं अलग हैं. हमारे विचार अलग हैं. हमारी महत्वाकांक्षाएं अलग हैं. यही द्वि-राष्ट्र सिद्धांत की नींव थी. यह इस विश्वास पर आधारित था कि हम एक नहीं, बल्कि दो राष्ट्र हैं.” इस सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी मौजूद रहे.
पाकिस्तानी की कहानी न भूलें
असीम मुनीर ने कहा, “आपको अपने बच्चों को यह जरूर बताना चाहिए ताकि वे पाकिस्तान की कहानी कभी न भूलें. हमारे पूर्वजों ने बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं और हमने भी इस देश के निर्माण के लिए बहुत कुछ त्यागा है. मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, और बेटे और बेटियों, कृपया इस कहानी को मत भूलना.”
जिन्ना ने धर्म के आधार पर रखी पाकिस्तान की नींव
1940 के दशक में पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना ने द्वि-राष्ट्र के सिद्धांत का सपोर्ट किया था. इसके मुताबिक मुसलमान और हिंदू अलग-अलग राष्ट्र हैं. इसी आधार पर, जिन्ना ने मुसलमानों के लिए एक अलग देश की आवश्यकता की वकालत की और इसी के चलते 1947 में भारत का बंटवारा हुआ. इस दौरान करोड़ों लोग प्रभावित हुए और जमकर खून खराबा हुआ. इसके बाद मुस्लिम बहुल इस्लामिक स्टेट के तौर पर पाकिस्तान का निर्माण हुआ.
पिछले दिनों एस जयशंकर ने लगाई थी फटकार
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हाल ही में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को फटकार लगाई थी. उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जब तक पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए हो रहा है, तब तक भारत के साथ उसके रिश्ते नहीं सुधर सकते. साथ ही एस जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान ने भारत के जिन हिस्सों पर अवैध कब्जा कर रखा है, वह उसे खाली करने चाहिए.
ये भी पढ़ें :- भारत में निर्मित होंडा एलिवेट ने जापान में हासिल की 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग