पाकिस्तानी मंत्री का दावा- देश की तरक्की के लिए अगले 5 साल तक इमरान खान का जेल में रहना जरूरी

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) प्रमुख  इमरान खान फिलहाल जेल में बंद हैं. वहीं पाकिस्तान में लगातार उनकी रिहाई की मांग उठ रही है. इसी बीच पाकिस्तानी मंत्री अहसान इकबाल ने दावा किया है कि देश की तरक्की के लिए पूर्व पीएम इमरान खान का अगले पांच सालों तक जेल में रहना जरूरी है. अहसान इकबाल ने कहा कि देश के लोग ऐसा मानते हैं कि इमरान खान को साल 2029 तक पांच साल के लिए जेल में रखना चाहिए, क्योंकि यह देश की आर्थिक स्थिरता के लिए आवश्‍यक है.

रिहाई के बाद विरोध को बर्दाश्‍त नहीं कर पाएगा पाक

पाकिस्तान के संघीय योजना एवं विकास मंत्री अहसान इकबाल ने कहा कि पीटीआई के संस्थापक और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की रिहाई से देश में नए सिरे से विरोध और अशांति का माहौल बन सकता है. फिलहाल पाकिस्‍तान रिहाई के बाद विरोध और अशांति को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. अहसान इकबाल ने आगे कहा कि लोग हमारे पास आते हैं तो कहते हैं कि यदि पाकिस्तान को तरक्की करनी है, विकास करना है, तो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को साल 2029 तक जेल में रखना होगा.

इमरान खान का जेल में रहना जरूरी

पूर्व पीएम इमरान खान अगस्‍त 2023 से कई मामलों के कारण जेल में कैद का जीवन बिता रहे हैं. अहसान इकबाल ने कहा कि खान एक गुस्सैल आदमी हैं. देश के लोगों को विश्वास है कि पाकिस्‍तान में आर्थिक स्थिरता लाने के लिए खान का जेल में रहना जरूरी है. उन्होंने तर्क देते हुए कहा कि पीटीआई के साथ सार्थक बातचीत तब-तक नहीं हो सकती जब-तक पार्टी एक साथ राज्य संस्थानों के खिलाफ अभियान चलाती है. उन्होंने कहा कि यदि इमरान खान सरकार के साथ बातचीत करना चाहते हैं तो उन्हें गंभीरता दिखानी पड़ेगी. देश को इस समय सरकार की नीतियों की निरंतरता की आवश्‍यकता है.

ये भी पढ़ें :- अमेरिका में नहीं थम रही गोलीबारी की घटनाएं, अब बदमाशों ने बनाया बच्चों को निशाना

 

Latest News

Petrol Diesel Price: 03 अप्रैल के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price, 03 April 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This