Pakistan: यूएन के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन पर हमला, आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistan: पाकिस्‍तान में खैबर के डेरा इस्माइल खान जिले से एक गोलीबारी की घटना सामने आई है. दरअसल, मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र विकास एजेंसी के लिए काम करने वाले स्थानीय कर्मचारियों को ले जा रहे एक बुलेटप्रूफ वाहन पर अज्ञात बंदूकधारियों ने फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इस गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मि‍ली है. इस मामले की जानकारी पाकिस्‍तानी पुलि‍स ने दी.

सभी वाहन सवार सुरक्षित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिला पुलिस प्रमुख अब्दुल सलाम ने बताया कि खैबर के डेरा इस्माइल खान जिले में संयुक्त राष्ट्र परियोजना सेवा कार्यालय के वाहन पर हमला हुआ. उन्होंने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस ने हमले में शामिल लोगों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया है.

पाकिस्तानी तालिबान पर हमले का आरोप

पुलिस प्रमुख अब्दुल सलाम ने कहा कि तत्काल किसी ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. वहीं, पाकिस्तानी तालिबान के एक बयान में कहा गया है कि वह इस हमले में शामिल नहीं है. फिलहाल, अधिकारियों ने सुरक्षाबलों और नागरिकों पर इस तरह के पिछले हमलों को देखते हुए पाकिस्तानी तालिबान को दोषी ठहराया है.

इसे भी पढें:-Pakistan: इमरान खान को झटका! इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने रऊफ हसन समेत 9 लोग को सुनायी 14 दिन की न्यायिक हिरासत की सजा

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This