New Chief Justice of Pakistan: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट में अगले चीफ जस्टिस के न्यायमूर्ति याह्या अफरीदी होंगे. सु्प्रीम कोर्ट के तीन सबसे वरिष्ठ न्यायाधीशों में से अगले चीफ जस्टिस को नामित करने के लिए मंगलवार को विशेष संसदीय बैठक हुई. इस बैठक में समिति ने न्यायामूर्ति याह्या अफरीदी को अलगा चीफ जस्टिस चुना. पाकिस्तान के कानून मंत्री आजम नजीर तरार ने मीडिया को बताया कि अफरीदी के नाम को समिति की दो-तिहाई बहुमत के साथ प्रधानमंत्री के पास भेजा गया है.
वरिष्ठता के आधार पर नहीं हुआ चयन
हाल ही में हुए 26 वें संविधान संशोधन के तहत अफरीदी का चयन किया गया है. इस संशोधन ने न्यायपालिका में अहम बदलाव किए हैं. जिसमें मुख्य न्यायाधीश के चयन के लिए एक विशेष संसदीय समिति (SPC) की स्थापना शामिल है. एसपीसी की स्थापना से पहले वरिष्ठता के आधार पर मुख्य न्यायाधीश का चयन होता था. याह्या अफरीदी के साथ न्यायमूर्ति मंसूर अली शाह और न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर भी इस रेस में शामिल थे. बता दें कि पाक के चीफ जस्टिस काजी फैज ईसा 25 अक्टूबर को मुख्य न्यायाधीश से रिटायर होने वाले हैं. न्यायमूर्ति शाह को पहले वरिष्ठता सिद्धांत के तहत अगला सीजेपी बनाया जाना था.
पीएम को भेजा गया नामांकन
जस्टिस अफरीदी का नामांकन अगर प्रधानमंत्री की ओर से मंजूर किया जाता है, तो वे पाकिस्तान के 30वें चीफ जस्टिस बन जाएंगे. उन्हें जून 2018 में सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत किया गया था. उन्होंने दिसंबर 2016 में पेशावर हाई कोर्ट (PHC) के सबसे कम उम्र के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली थी.
बंद कमरे में हुई बैठक
पाक के सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस के चयन के लिए विशेष संसदीय समिति की दो दौर की बैठक बंद कमरे में हुई. संसदीय पैनल का पहला इन-कैमरा सत्र दिन की शुरुआत में संसद भवन के एक कमरे में आयोजित किया गया था. इस दौरान एसआईसी सदस्य मीटिंग में शामिल नहीं हुए, जिसके वजह से कमेटी के सदस्यों को रात में फिर से बैठक करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें :- BRICS Summit: भारत-चीन के बीच बनी सहमति! आज पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी खास मुलाकात