Pakistan: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकी हमलों की घटनाएं बहुत ज्यादा बढ़ी हैं. खासकर अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी घटनाएं ज्यादा हुई है. बीते दिनों बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन हाईजैक की घटना इससे अलग नहीं है. हालांकि जाफर ट्रेन हाइजैक वाली घटना के बाद से पाकिस्तान आतंक के खिलाफ सख्त नजर आ रहा है. पाकिस्तान सेना आतंकियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला जा रहे हैं.
आतंकियों के खिलाफ एक्शन
ताजा मामला खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले से सामने आया है. पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे 8 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. इस दौरान चार आतंकी घायल भी हुए हैं. इसके बारे में सेना की मीडिया मामलों की शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने जानकारी दी है. बता दें कि इससे पहले मार्च के अंत में भी पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने 16 आतंकवादियों को मार गिराया था.
पाकिस्तानी सेना ने क्या कहा?
आईएसपीआर ने एक कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान के हसन खेल इलाके में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान बॉर्डर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक समूह को देखा. मुठभेड़ में आठ आतंकी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए.
अफगान सरकार से क्या कह रहा है पाकिस्तान
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने कहा, ‘‘पाकिस्तान तालिबान सरकार से सीमा के अपने हिस्से पर प्रभावी सीमा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए लगातार कह रहा है.’’ आईएसपीआर ने कहा कि ‘‘पाकिस्तान के सुरक्षा बल अपनी सीमाओं को सुरक्षित रखने और देश से आतंकवाद के खतरे को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’
ये भी पढ़ें :- अमेरिकी टैरिफ को लेकर जवाबी कार्रवाई करेगा भारत या अपनाएगा ‘चाणक्यनीति’, जानिए किस फिराक में है पीएम मोदी