World News: भारत में इस समय लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए कुल 4 चरणों की वोटिंग हो चुकी है.वहीं, अन्य तीन चरणों के लिए चुनावी प्रचार काफी तेज है. भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव पर विश्व के सभी देशों की नजर है. इन सब के बीच पाकिस्तान मूल के एक प्रसिद्ध अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक मजबूत नेता हैं जिन्होंने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है और वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे.
पाकिस्तान मूल के अमेरिकी उद्योगपति साजिद तरार ने ये बयान उस वक्त पर दिया है, जब भारत में चुनाव हो रहे हैं और लोकसभा चुनाव के दौरान पाकिस्तान का जिक्र बार- बार किया जा रहा है. कारोबारी साजिद तरार का कहना है कि मोदी न केवल भारत के लिए अच्छे हैं बल्कि क्षेत्र और दुनिया के लिए भी अच्छे हैं. साजिद तरार ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान को भी उनके जैसा नेता नहीं मिलेगा.
एनडीटीवी में प्रकाशित एक खबर के अनुसार साजिद तरार ने कहा कि मोदी एक शानदार नेता हैं. वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में पाकिस्तान का दौरा किया. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मोदी जी पाकिस्तान के साथ संवाद और व्यापार शुरू करेंगे उन्होंने आगे कहा कि भारत के लिए भी शांतिपूर्ण पाकिस्तान अच्छा होगा.” उन्होंने कहा कि हर जगह यही कहा जा रहा है कि ‘‘मोदी जी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे”
कौन हैं साजिद तरार
आपको बता दें कि पाकिस्तान मूल के साजिद तरार अमेरिका में एक प्रसिद्ध कारोबारी हैं. 1990 के दशक में वह अमेरिका में जाकर बस गए. बताया जाता है कि पाकिस्तान की सत्ता में बैठे लोगों से भी साजिद तरार के अच्छ संपर्क है. साजिद तरार का कहना है कि यह चमत्कार से कम नहीं है कि भारत में 97 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं वहां मोदी जी की लोकप्रियता देख रहा हूं और 2024 में भारत का शानदार उदय होते देख रहा हूं. आप भविष्य में देखेंगे कि लोग भारतीय लोकतंत्र से सीखेंगे.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के राष्ट्रीय चुनाव से पहले पीएम ऋषि सुनक की मतदाताओं से अपील, जानिए क्या कहा?