Fuel Price Decrease in Pakistan: पाकिस्तान में इस समय लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. बकरीद से ठीक पहले पाकिस्तानी सरकार ने पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की कीमतों में कमी की है. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत पहले करीब पौने तीन सौ रुपये प्रतिलीटर थी.
पाकिस्तान सरकार ने दी जानकारी
दरअसल, शुक्रवार को पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल में क्रमश: 10.20 पाकिस्तानी रुपये और 2.33 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की कटौती की है. पाकिस्तान मीडिया की मानें तो तेल की कीमतों में कमी के बाद पेट्रोल की कीमत 258.16 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर और एचएसडी की कीमत 267.89 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर होगी
शनिवार से प्रभावी हुए दाम
पाकिस्तान में तेल की कीमतें कल यानी शनिवार से प्रभावी हो गई हैं. पाकिस्तान वित्त विभाग हर 15 दिन पर ईंधन की कीमतों की समीक्षा करता है. वित्त विभाग के अनुसार ताजा मूल्य कटौती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की और कहा कि नई कीमतें अगले पखवाड़े तक लागू रहेंगी
चीन के दौरे पर थे पाकिस्तान के पीएम
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ हाल ही में चीन के दौरे पर थे. 4 जून से पांच दिवसीय चीन दौरे से होकर आए हैं. चूकी पाकिस्तान चीन को अपना करीबी दोस्त मानता है. भारत सहित तमाम देश वैश्विक पटल पर जब भी आतंकवाद के मुद्दे को उठाता है और पाकिस्तान को घेरता तो ऐसे मौके पर चीन हमेशा शांत रहता है. पाकिस्तान के कारण चीन को भी कई प्रकार का फायदा है. पाकिस्तान की मदद चीन हमेशा करता है, लेकिन वह अपने मर्जी के प्रोजेक्ट्स पर सहमति भी ले लेता है.
यह भी पढ़ें: Indian Railway: भारतीय रेलवे को मिली बड़ी उपलब्धि, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम