अमेरिका में पाकिस्तान समेत इन देश के लोगों की एंट्री होगी बैन, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा फैसला

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pakistani travel ban in US: अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप लगातार अमेरिका से अवैध प्रवासियों के निष्‍कासन में जुटें हुए है. इसी कड़ी में अब पाकिस्तान और अफगानिस्तान का लोगों का अमेरिका में दाखिल होना अब आसान नहीं होगा. दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कथित तौर पर सुरक्षा और जांच जोखिमों के चलते दोनों देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की योजना बना रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रपति ट्रंप जल्‍द ही ऐसे आदेश पर साइन कर सकते हैं, जिससे अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लोगों के अमेरिका में प्रवेश करने पर पाबंदी लग जाएगी, जो अलगे सप्ताह से लागू हो सकता है. बता दें कि हाल ही में ट्रंप ने एक आतंकी को पकड़वाने में पाकिस्तान और शहबाज सरकारी की तारीफ की थी.

अमेरिका की लिस्ट में कई देश शामिल

अमेरिका द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन ने देशों की सुरक्षा और जोखिमों की जांच के लिए सरकार की समीक्षा के आधार पर यात्रा प्रतिबंध के लिए एक लिस्ट तैयार की है. जानकारों के मुताबिक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के अलावा इस लिस्‍ट में अन्य देश भी शामिल हो सकते है, लेकिन फिलहाल किसी अन्य देश का नाम नहीं बताया गया है.

बता दें कि अफगानिस्तान के लोगों के लिए अमेरिका में प्रवेश करना किसी सपने से कम नहीं है. क्‍योंकि शरणार्थी के रूप में या विशेष वीजा प्राप्त करने के लिए अफगानिस्तान को लोगों का अमेरिका विशेष जांच करता है.

अधर में लटकी हजारों अफगानों की जिंदगी

वहीं, अमेरिका के इस प्रतिबंध से उन हजारों अफगानियों पर खतरा मंडरा सकता है, जिन्हें शरणार्थी के रूप में या विशेष आप्रवासी वीजा पर अमेरिका में पुनर्वास के लिए मंजूरी दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, इन लोगों ने अपने देश में रहते हुए तालिबान के खिलाफ अमेरिका को लड़ने में मदद की थी. उनका कहना है कि तालिबान शासन में उनकी जान को खतरा है.

हालांकि इससे पहले अक्टूबर 2013 में ट्रंप ने भी अपने चुनावी अभियान के दौरान गाजा पट्टी, लीबिया, सोमालिया, सीरिया और यमन जैसे देश के लोगों को सुरक्षा के लिए खतरा बताया था.

इसे भी पढें:-जर्मनी में सीडीयू और एसपीडी मिलकर बनाएंगे नई सरकार, रक्षा खर्च को लेकर एक विशेष कोष पर लगाया मुहर

Latest News

“मेरा घर, मेरा अभिमान” की उम्मीद पूरा कर रही डबल इंजन सरकार

Varanasi: डबल इंजन सरकार "मेरा घर,मेरा अभिमान" की उम्मीद पूरा कर रही है। हर जरूरतमंद को छत मिले, सबका...

More Articles Like This