Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में शनिवार दोपहर को भूकंप के झटके से धरती कांप उठी. भूकंप के झटके महसूस होते ही स्थानीय लोगो में दहशत पैदा हो गई. लोगों ने घरों से भागना शुरू कर दिया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अपने बयान में बताया है कि रिक्टर स्केल पर 5.8 भूकंप की तीव्रता मापी गई है. पंजाब और केपीके प्रांत के बड़े हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र राजधानी इस्लामाबाद के पास रावलपिंडा में रहा. भूकंप की वजह से जानमान के किसी के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इसका असर भारत तक देखा गया. अन्य ब्यौरे का इंतजार है.
इन जगहों पर महसूस किए गए भूकंप के झटके
पाक वेबसाइट जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार दोपहर को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद, रावलपिंडी, अटक, चकवाल और पंजाब के दूसरे शहरों में झटके में महसूस किए गए. पंजाब के अलावा खैबर पख्तूनख्वा में पेशावर, मर्दन, मोहमंद और शबकदर में भी भूकंप से धरती कांप उठी. इस्लामाबाद स्थित
राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र के मुताबिक, भूकंप दोपहर 12:31 बजे आया, जिसकी तीव्रता 5.8 और इसकी गहराई 12 किलोमीटर रही. भूकंप का केंद्र रावलपिंडी से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में था. रिएक्टर स्केल पर 5.8 की तीव्रता के भूकंप को मध्यम माना जाता है.
ये भी पढ़ें :– Nagpur Fire: नागपुर की एल्युमीनियम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पांच लोगों की मौत, कई झुलसे