इजरायल के अस्पताल में फिलिस्तीनी कैदी की मौत, भड़के संगठनों ने इजरायली कार्रवाई को बताया जघन्य अपराध

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Palestinian Prisoner Dead in Israel : 23 जुलाई को इजरायल द्वारा गिरफ्तार किए गए एक घायल फिलिस्‍तीनी युवक की अस्‍पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले की पुष्टि फिलिस्तीन के कैदी और पूर्व कैदी मामलों के प्राधिकरण ने की है. उन्‍होंने बताया कि घायल फिलिस्तीनी कैदी की पहचान उत्तरी पश्चिमी तट के तुलकरम के सैदा कस्बे के 19 वर्षीय जहीर रद्दाद के रूप में हुई है.

प्राधिकरण ने बताया कि रद्दाद को 23 जुलाई को उस वक्‍त गिरफ्तार कर लिया गया था, जब इजरायली सेना ने उसे गोली मार दी थी. दरअसल, सैन्य अभियान के दौरान उसे शहर में इजरायली सैन्य वाहनों में आगे बैठाकर मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया गया था. हालांकि रद्दाद की मौत अभी तक इजरायल की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

अब तक मारे गए 40 हजार से अधिक फिलिस्तीनी 

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 से ही इजराइल गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ जंग जारी है. जिसमें अब तक करीब 40,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके है. रद्दाद को गंभीर स्थितियों के चलते मीर अस्पताल में रखा गया था. कई सर्जरी के बाद भी उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. गंभीर स्थिति के बावजूद इजरायली अधिकारियों ने रविवार को मृत्यु होने तक उसे हिरासत में रखा. हालांकि फिलिस्तीनी संगठनों ने इजरायल की इस कार्यवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे अपराध बताया है.

इसे भी पढें:-पाकिस्तान में बड़ा आतंकी हमला: बंदूकधारियों ने 23 लोगों को मारी गोली, वाहनों को भी किया आग के हवाले

Latest News

22 November Ka Rashifal: वृषभ, सिंह और तुला राशि के जातकों के लक्ष्य होंगे पूरे, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 22 November 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This