International News: पापुआ न्यू गिनी में तबाही का मंजर, नहीं थम रहा भूस्खलन; 2 हजार से अधिक लोगों की दबकर मौत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

International News, Papua New Guinea landslide: पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन अभी और बढ़ता ही जा रहा है. यहां आए भूस्खलन में 2000 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है. शुरुआत में यह आकड़ा 670 बताई गई थी, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. बचावकर्मी लगातार मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं.

दरअसल, शुक्रवार को न्यू गिनी की राजधानी पोर्ट मोरेस्बी से करीब 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम स्थित एंगा प्रांत के एक गांव में भूस्खलन हुआ था. इस भूस्खलन के दौरान ज्यादात्तर लोग घरों में सो रहे थे, जो दब गए थे. भूस्खलन के तुरंत बाद 100 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई. जिसे बाद में संशोधित करके 670 कर दिया गया. वहीं, अब यह आकड़ा 2000 लोगों से अधिक मरे होने का बताया जा रहा है.

और बढ़ता जा रहा है भूस्खलन

राष्ट्रीय आपदा केंद्र के कार्यवाहक निदेशक लुसेते लासो माना ने कहा, “भूस्खलन के कारण 2000 से अधिक लोग जिंदा दफन हो गए और इमारतों, खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे देश की आर्थिक जीवनरेखा पर बड़ा प्रभाव पड़ा है. स्थिति अस्थिर हुई है, क्योंकि भूस्खलन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, जो लोगों के लिए खतरा साबित हो सकता है. उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण कई क्षेत्र को जोड़ने वाले रास्ते भी अवरुद्ध हो गए हैं. पापुआ न्यू गिनी में करीब 10 मिलियन लोग रहते हैं. रास्ते खराब होने और भूस्खलन के कारण प्रभावित क्षेत्र तक बचावकर्मियों का पहुंचना भी मुश्किल हो गया है.”

क्या है भूस्खलन का कारण

सिडनी यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग स्कूल के एसोसिएट प्रोफेसर पियरे रोगनॉन ने कहा कि भूस्खलन से ध्वस्त इमारतें के चलते लोग कई मीटर तक नीचे दबे हो सकते हैं. ऐसे में लोगों को ढूंढना काफी चुनौतीपूर्ण है. वहीं, बचाव दल के अधिकारियों ने कहा, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भूस्खलन का कारण क्या था. हालांकि, कुछ लोगों का मानना है कि यह काफी वर्षा वाला क्षेत्र है, इसलिए यहां ऐसा हुआ होगा. भारी बारिश के चलते पहाड़ी ढलानों की चट्टानें कमजोर हो गईं होंगी, जिसके चलते ऐसा हुआ होगा.

ये भी पढ़ें-

जानिए क्या होता है Spy Satellite? समझिए कैसे करता है काम

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This