Paris Olympics 2024: आज ये भारतीय एथलीट्स देश के लिए ला सकते हैं मेडल, यहां जानिए 05 अगस्त का शेड्यूल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Olympics 2024 Day 10 India’s Schedule: आज 5 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 का 10वां दिन है. 9 दिन से चल रहे इस खेलों के महाकुंभ में अब तक भारत की झोली में केवल 3 मेडल ही आए हैं. ऐसे में आज फिर से भारत के स्टार एथलीट मेडल जीतने के लिए मैदान में उतरेंगे. ओलंपिक के 10वें दिन कुश्ती के मुकाबले शुरू होंगे. भारत की रेसलर निशा दहिया आज सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. आइए जानते हैं 05 अगस्त का शेड्यूल…

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में विक्टर एक्सेलसन से हार गए थे. अब लक्ष्य के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है. इस पदक को हासिल करने के लिए लक्ष्य को मलेशिया के ज़ी जिया ली को हराना होगा.

यहां जानिए 05 अगस्त का शेड्यूल

शूटिंग

  • मिक्स्ड स्कीट टीम क्वालीफिकेशन राउंड: माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह – दोपहर 12:30 बजे से

टेबल टेनिस

  • मनिका बत्रा/श्रीजा अकुला/अर्चना कामत vs रोमानिया: महिला टीम टेबल टेनिस – दोपहर 1:30 बजे

सेलिंग

  • महिला सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में नेत्रा कुमानन – दोपहर 3:35 बजे
  • पुरुष सेलिंग डिंगी रेस 9 और 10 में विष्णु सरवनन – शाम 6:10 बजे

बैडमिंटन

  • लक्ष्य सेन vs ज़ी जिया ली: पुरुष सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच – शाम 6 बजे

कुश्ती

  • निशा दहिया vs सोवा रिज़को टेटियाना: महिला 68 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती – शाम 6:30 बजे
  • निशा दहिया यदि क्वार्टरफाइनल में पहुंचती हैं तो वह मैच शाम 7:50 बजे होगा

एथलेटिक्स

More Articles Like This

Exit mobile version