Paris Olympics 2024 Day 9 India’s Schedule: आज 04 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 का नौवां दिन है. अब तक भारत की झोली में कुल 3 मेडल आ चुके हैं. ऐसे में आज मेडल में इजाफा करने के लिए कई भारतीय एथलीट्स मैदान पर उतरेंगे. आज मैदान पर लक्ष्य सेन और लवलीना बोरगोहेन जैसे स्टार खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम भी मेडल के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी. आइए जानते हैं आज का शेड्यूल…
यहां जानिए 04 अगस्त का शेड्यूल
शूटिंग
- मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन पहला राउंड: विजयवीर सिद्धू और अनीश : दोपहर 12:30 बजे से
- मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालीफिकेशन दूसरा राउंड: विजयवीर सिद्धू और अनीश : शाम 4:30 बजे से
- वुमेंस स्कीट क्लालीफिकेशन दूसरा दिन: रेजा ढिल्लों और महेश्वरी चौहान: दोपहर 1:00 बजे से
गोल्फ
- मेसं इंडिविजुअल स्ट्रोकप्ले: चौथा दौर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर: दोपहर 12:30 से
हॉकी
- भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन मेंस हॉकी क्वार्टर फाइनल : दोपहर 1:30 बजे से
एथलेटिक्स
- वुमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर : पारूल चौधरी : 1: 35 से
- मेंस लंबी कूद क्वालीफिकेशन : जेस्विन एल्ड्रिन : 2:30 बजे से
मुक्केबाजी
- वुमेंस 75 किलो क्वार्टर फाइनल : लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान : दोपहर 3:02 से
बैडमिंटन
- मेंस सिंगल सेमीफाइनल लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलसन (डेनमार्क) दोपहर 3:30 से
पाल नौकायन
- मेंस डिंगी रेस सात और आठ: विष्णु सरवनन , दोपहर 3:35 से
- वुमेंस डिंगी रेस सात और आठ: नेत्रा कुमानन, शाम 6:05 से
-
ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता