Paris Olympics 2024: डोनाल्ड ट्रम्प ने की पेरिस 2024 उद्घाटन समारोह की आलोचना, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Olympics 2024: 5 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है. इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पेरिस में ओलंपिक उद्घाटन समारोह को “अपमानजनक” बताया है. दरअसल, फॉक्स न्यूज से ट्रम्प ने कहा, मैं बहुत खुले विचारों वाला व्यक्ति हूँ, लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने जो किया वह अपमानजनक था.

फ्रांसीसी बिशपों ने समारोह की निंदा की

डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी कैथोलिक समूहों और फ्रांसीसी बिशपों द्वारा एक समारोह दृश्य की निंदा के बाद आई है, जिसमें नर्तक, ड्रैग क्वीन और एक डीजे ऐसे पोज में थे, जो अंतिम भोज के चित्रण की याद दिलाते प्रतीत हो रहे थे, हालांकि निर्माताओं ने कहा है कि यह धार्मिक सेटिंग को दर्शाने के लिए नहीं था.

इस दृश्य की सोशल मीडिया पर ईसाई समूहों और अति-दक्षिणपंथी राजनेताओं द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की गई. जब मेजबान लॉरा इंग्राहम ने डोनाल्‍ड ट्रंप से पूछा कि यदि वे लॉस एंजिल्स में 2028 ओलंपिक के समय पुनः राष्ट्रपति चुने गए तो क्या करेंगे, तो इसका उत्‍तर देते हुए ट्रम्प ने कहा, हम अंतिम भोज’ का आयोजन नहीं करेंगे जैसा कि उन्होंने कल रात को किया.

मुझे वोट दिया तो दोबारा नहीं होंगे चुनाव

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आगे कहा, अगर अमेरिका के ईसाई नवंबर में उनको वोट देंगे, तो उन्हें दोबारा कभी वोट देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ट्रम्प ने कहा कि अगर मैं राष्ट्रपति बना तो सभी चीजें ठीक कर दूंगा. उन्‍होंने कहा कि ईसाइयों को घरों से निकलकर वोट डालना होगा. इसके बाद अगले 4 साल में मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा. चार साल बाद उन्हें दोबारा मतदान के लिए नहीं आना पड़ेगा. देश में सभी चीजें बेहतरीन हो जाएंगी. डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, वे खुद ईसाई धर्म को मानते हैं और सभी ईसाइयों से बेहद प्यार करते हैं.

यह भी पढ़े: US News: राष्ट्रपति जो बाइडन ने की Kamala Harris की तारीफ, जानिए क्या कहा…

Latest News

PM Modi आज ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के कार्यक्रम में लेंगे भाग, सभा को भी करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज, 09 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘नवकार महामंत्र दिवस’ के...

More Articles Like This

Exit mobile version