Paris Olympics: फ्रांस में शुक्रवार को शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ ओलंपिक खेलों की शुरुआत हो चुकी है. इस ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर से कई नेता शामिल हुए. साथ ही विश्व के कई जाने माने कलाकारों ने इसमें परफॉर्म किया. इसी बीच ओपनिंग सेरेमनी में आयोजनकर्ताओं से एक ऐसी भूल हो गई, जिससे उत्तर कोरिया भड़क उठा और आयोजनकर्ता को उससे माफी भी मागनी पड़ी.
दरअसल, आयोजनकर्ता से उस वक्त एक बडी गलती हो गई, जब दुनिया के सभी देशों की टीमों का परिचय कराया जा रहा था. बता दें कि परिचय कराने के दौरान ही आयोजनकर्ताओं ने दक्षिण कोरियाई टीम को गलती से उत्तर कोरिया की टीम बता डाला, जिससे लेकर उत्तर कोरिया भड़क गया.
आयोजनकर्ता ने मान ली गलती
वहीं, इस बात से दक्षिण कोरिया की टीम आहत हो गई. हालांकि, ओलंपिक के आयोजनकर्ताओं ने तुरंत अपनी गलती मान भी और उसने दोबारा से ऐसी गलती न होने का आश्वासन भी दिया. दरअसल, जैसे ही दक्षिण कोरियाई एथलीटों को ले जाने वाली नाव सीन नदी से गुजरी, तभी अनाउंसर ने उनका परिचय डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया के नाम से कराया जो उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम है.
उत्तर कोरिया के 143 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
हालांकि इसके बाद ओलंपिक कमेटी ने कहा कि हमें खेद है कि ओपनिंग सेरेमनी में दक्षिण कोरिया को उत्तर कोरिया के नाम से इंट्रोड्यूस कराया गया. बता दें कि दक्षिण कोरिया के 143 एथलीट 21 अलग-अलग में खेलों में भाग ले रहीं है.
इसे भी पढें:-Gaza War: इजराइल ने गाजा के खान यूनिस में मचाई तबाही, चार दिन में डेढ़ लाख से अधिक लोग हुए विस्थाेपित