Paris Olympics 2024: आज ये भारतीय एथलीट्स देश को कर सकते हैं गौरवान्वित, यहां जानिए 29 जुलाई का शेड्यूल

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में शीर्ष शूटर मनु भाकर ने भारत की झोली में पहला मेडल डाला. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर बनी हैं. वहीं, आज खेल के महाकुंभ के तीसरे दिन भारत को तीन-तीन गोल्ड मेडल मिल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं 29 जुलाई का शेड्यूल…

ओलंपिक के दूसरे दिन शूटिंग में रमिता जिंदल महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल क्वालीफिकेशन राउंड में पांचवें स्थान पर थीं. वहीं, अर्जुन बबूता पुरुष 10 मीटर एयर रायफल क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर थे. अब भारत को इन दो खिलाड़ियों से काफी उम्मीद है. वहीं, तीरंदाजी में धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव से भी भारत को मेडल की उम्मीद है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा खिलाड़ी आज बाजी मार सकता है.

ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: भारी गिरावट के बीच सोने-चांदी के भाव स्थिर, जानिए रेट

यहां जानिए 29 जुलाई का शेड्यूल

बैडमिंटन

  • पुरुष युगल ग्रुप सी: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल – दोपहर 12:00 बजे
  • महिला युगल ग्रुप सी: अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा – दोपहर 12:50 बजे
  • पुरुष एकल ग्रुप एल: लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी – शाम 5:30 बजे

टेबल टेनिस

  • महिला एकल राउंड ऑफ 32 – मनिका बत्रा बनाम पृथिका पावाडे- दोपहर 12:30 बजे

हॉकी

  • पुरुष पूल बी – भारत बनाम अर्जेंटीना – शाम 4:15 बजे.

आर्चरी

  • मेंस टीम क्वार्टरफाइनल – धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव – शाम 6:31 बजे
  • मेंस टीम सेमीफाइनल (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव – 7:17 से आगे.
  • मेंस टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच – (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव – रात 8:18 बजे
  • मेंस टीम गोल्ड मेडल मैच – (क्वालिफिकेशन के आधार पर) – धीरज बोम्मदेवरा, तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव – रात 8:41 बजे

शूटिंग

  • 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम – सरबजोत सिंह/मनु भाकर और अर्जुन चीमा/रिदम सांगवान – दोपहर 12:45 बजे
  • पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन – पृथ्वीराज टोंडिमन – दोपहर 1:00 बजे
  • महिला 10 मीटर एयर राइफल फाइनल – रमिता जिंदल – दोपहर 1:00 बजे
  • पुरुष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल – अर्जुन बाबूता – दोपहर 3:30 बजे

More Articles Like This

Exit mobile version