Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ पेरिस ओलंपिक में भारत की बेटी स्टार शूटर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है. पेरिस ओलंपिक में भारत को यह पहला मेडल मिला है. बता दें कि मनु करियर के दूसरे ओलंपिक में पदक जीतने में सफल रहीं. मनु भाकर ने 221.7 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल पर अपने नाम किया. ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर बनी है, जिन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है.
#ParisOlympics2024 पेरिस ओलंपिक में निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। pic.twitter.com/XxJscKaBL1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 28, 2024
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में 22 साल की निशानेबाज मनु भाकर ने क्वालिफिकेशन राउंड में 580 का स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने इस दौरान क्वालिफिकेशन के 6 सीरीज में 97, 97, 98, 96, 96 और 96 अंक हासिल किए. भारत ने साल 2004 के बाद पहली बार शूटिंग के किसी महिला व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में जगह बनाने सफल हुआ.
गौरतलब है कि शूटिंग गर्ल मनु भाकर हरियाणा राज्य से आती है. हरियाणा को मुक्केबाजों और पहलवानों के नाम से जाना जाता है. हरियाणा के एथिलिटों ने दुनियाभर में अपना परचम लहराया है. इस कड़ी में 28 जुलाई को एक बार फिर हरियाणा की शूटिंग गर्ल मनु भाकर ने देश का नाम रौशन किया है और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है.