ब्राजील के महाभियोजक ने पूर्व राष्ट्रपति Bolsonaro के खिलाफ दायर किया आरोप, कोर्ट में चलेगा मुकदमा!

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paulo Gonet: ब्राजील के महाभियोजक पाउलो गोनेट ने देश के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो पर साल 2022 के चुनाव मिली हार के बावजूद पद पर बने रहने के लिए तख्तापलट का प्रयास करने का औपचारिक रूप से आरोप लगाया है. महाभियोजक का कहना है कि पूर्व राष्‍ट्रपति द्वारा तख्तापलट की इस साजिश के तहत बोल्सोनारो के उत्तराधिकारी और मौजूदा राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को जहर देने की योजना भी बनाई गई थी.

इतना ही नहीं, गोनेट ने आरोप लगाया कि बोल्सोनारो और 33 अन्य लोगों ने सत्ता में बने रहने के लिए षड्यंत्र रचा. जिसके तहत लूला को जहर देने और पूर्व राष्ट्रपति के विरोधी एवं उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस की गोली मारकर हत्या करने की योजना भी बनाई गई.

272 पन्नों का अभियोग

इस दौरान महाभियोजक पाउलो गोनेट ने 272 पन्नों के अभियोग में लिखा कि आपराधिक संगठन के सदस्यों ने राष्ट्रपति भवन में संस्थाओं पर हमला करने की योजना बनाई, जिसका मकसद सत्ता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को ध्वस्त करना था. इस साजिश को ‘ग्रीन एंड येलो डैगर’ नाम दिया गया.

बोल्सोनारो पर चलेगा मुकदमा

वहीं, ब्राजील की संघीय पुलिस ने नवंबर 2024 में 884 पन्नों की रिपोर्ट दायर की थी जिसमें गोनेट ने इस कथित साजिश के बारे में विस्तार से बताया था. वहीं, अब आरोपो का विशलेषण उच्चतम न्यायालय करेगा. ऐसे में यदि आरोप स्‍वीकार कर लिए गए, तो बोल्सोनारो पर मुकदमा चलाया जाएगा. वहीं, दक्षिणपंथी नेता बोल्सोनारो ने उन पर लगाए गए आरोपों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि ‘‘मैं आरोपों के कारण कतई चिंतित नहीं हूं, बिल्कुल नहीं.

इसे भी पढें:-कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने जताया विश्वास, ‘आगामी दशकों में भी फलती-फूलती रहेगी भारतीय अर्थव्यवस्था’

More Articles Like This

Exit mobile version