दुनिया की सबसे छोटी कार, जिसकी लंबाई महज 134 सेमी, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Worlds Smallest Car: इस समय दुनियाभर में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर तेजी से ग्रो कर रहा है. स्‍मॉल कार्स के साथ ही हैचबैक, सीडान और एसयूवी सेगमेंट में लोगों की खास दिलचस्‍पी है. इनकी बिक्री भी पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है. अब तो शहरों में इन कारों की भरमार हो चुकी है. आपको बता दें कि कार लवर्स का एक तबका ऐसा भी जो सिटी राइड के लिए छोटी कारों को पसंद करता है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि दुनिया की सबसे छोटी कार कौन सी है. जी हां, दुनिया की सबसे छोटी कार, जिसकी लंबाई मात्र 134 सेमी है और इसमें एक व्‍यक्ति भी सवार हो सकता है. इस कार को साल 2010 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे छोटी कार के तौर पर शामिल किया था. आइए जानते है इस कार के बारे में…

यह है दुनिया की सबसे छोटी कार

दुनिया की सबसे छोटी कार का नाम है Peel P50. यह चार टायर वाली नहीं है. Peel P50 एक थ्री सीटर कार है. इस कार की लंबाई 134 सेंटी मीटर है. इसमें सिर्फ एक ही इंसान बैठ सकता है. साल 1962 में पहली बार पील नाम ऑटोमोबाइल कंपनी ने इसे बनाया था. इसे एलेक्स ऑर्चिन नाम के डिजाइनर ने डिजाइन किया था. Peel P50 कार की चौड़ाई 98 सेंटीमीटर और ऊंचाई 100 सेंटीमीटर है. कार के वजन की बात की करें तो इसका वजन एक बाइक के वजन से भी कम है. पील पी 50 कार मात्र 59 किलोग्राम की है. इसमें 49 सीसी का टू स्ट्रोक इंजन है जो 4.2 बीएचपी की पावर और 5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार की स्‍पीड की बात करें तो टॉप स्पीड करीब 61 किलोमीटर प्रति घंटे की है. वहीं कार का माइलेज 80 किलोमीटर प्रति लीटर तक है.

कीमत जान चौंक जाएंगे

ऑटोमोबाइल में काफी एक्सपेरीमेंट्स होते रहता है. उन्हीं एक्सपेरीमेंट्स का नतीजा है Peel P50 कार. इस कार को शहरों के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में चलाने के लिए निर्मित किया गया था. यदि किसी को अकेले के लिए कोई कार खरीदनी हो तो उसके लिए पील पी50 कार एकदम बेस्ट कार है. वहीं अगर इस कार की कीमत की बात की जाए तो आप जानकर चौंक जाएंगे. भले ही यह कार छोटी है लेकिन इसकी कीमत लगभग 84 लाख रुपये है. अब कंपनी ने इस कार का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी पेश किया है. इसके इलेक्ट्रिक वर्जन E 50 को यूरोपियन मार्केट में काफी पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें :- SEBI का बड़ा कदम, रियल टाइम डेटा शेयरिंग को लेकर नई गाइडलाइन जारी

 

Latest News

थायराइड से बढ़ने लगा है वजन? इन हेल्दी जूस का करें सेवन, वजन पर लगेगा ब्रेक

Juices for Thyroid: बदलते लाइफस्‍टाइल में कई ऐसी बीमारियां हैं जो तेजी से लोगों को अपना शिकार बना ले रही...

More Articles Like This

Exit mobile version