Pennsylvania Plane crash: पेंसिल्वेनिया में धुं-धुं कर जला विमान, 5 लोग थे सवार; सामने आया वीडियो

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pennsylvania Plane crash: अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, पेंसिल्वेनिया के एक उपनगर में स्थित हवाई अड्डे के पास एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के समय विमान में कुल पांच लोग सवार थें. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह छोटा विमान रविवार की दोपहर तकरीबन 3:00 बजे लैंकेस्टर एयरपोर्ट के पास मैनहाइम टाउनशिप में क्रैश हुआ. हालांकि इस हादसे के दौरान किसी के हताहत या घायल होने की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

वहीं, इस हादसे की पुष्टि करते हुए फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि दुर्घटना के समय विमान में पांच लोग सवार थे और यह एक बीचक्राफ्ट बोनांजा था. वहीं, सोशल मीडिया पर इस हादसे का एक वीडियों भी शेयर किया गया है, जिसमें हादसे के बाद विमान के मलबे से काले धुएं का गुबार निकलते हुए दिखाई दे रहा है, साथ ही अन्‍य कई वाहन भी आग में जलते हुए नजर आ रहे है.

आग का गोला बना विमान

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विमान अचानक बाईं ओर मुड़ गया और फिर नीचे गिर गया. देखते ही देखते विमान आग के गोले में बदल गया. इसके बाद उन्‍होंने तुरंत 911 पर कॉल किया और घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने हादसे का वीडियो भी बनाया. उनके वीडियो फुटेज में मलबे से काला धुआं उठता हुआ और कई कारों में आग लगी हुई दिखाई दे रही थी.

एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जानकारी मिलने के बाद लैंकेस्टर एयरपोर्ट से एक दमकल गाड़ी कुछ ही मिनटों में दुर्घटनास्थल पर आ गई. इसके बाद अतिरिक्त आपातकालीन दल भी पहुंच गए. हालांकि इस समय भीषण गर्मी और धुएं के कारण दमकलकर्मियों के लिए आग पर काबू पाने में मुश्किल आ रही थी. बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

ये भी पढ़ें-Madhav Tiger Reserve: आज मध्य प्रदेश को मिलेगी बड़ी सौगात, CM मोहन यादव करेंगे 9वें टाइगर रिजर्व का शुभारंभ

Latest News

Pope Francis के अंतिम संस्कार की तैयारी पूरी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई देशों के दिग्गज नेता और गणमान्य होंगे शामिल

Pope Francis: रोमन कैथोलिक चर्च के सबसे लोकप्रिय धर्मगुरुओं में से एक पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल...

More Articles Like This

Exit mobile version