पेंटागन के गोपनीय दस्तावेजों को लीक कर युवक ने उड़ाए अमेरिका के होश, अब मिली इतने साल जेल की सजा

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pentagon Documents Leak: अमेरिका में पेंटागन के गोपनीय दस्तावेजों को सबसे सुरक्षित माना जाता है, लेकिन इन दस्तावेजों को सार्वजनिक कर एक युवक ने सुरक्षा एजेंसियों का भी होश उड़ा दिया है. इन दस्‍तावेजों में यूक्रेन युद्ध पर गोपनीय सैन्य दस्तावेज सहित अन्य महत्वपूर्ण पत्रावलियां भी शामिल हैं. इस मामले में बोस्टन के एक संघीय न्यायाधीश ने‘मैसाचुसेट्स एयर नेशनल गार्ड’ के कर्मी को दोषी करार दिया है.

अमेरिकी जिला न्यायाधीश इंदिरा तलवानी ने जैक टेक्सेरा नामक 22 वर्षीय युवक को यूक्रेन युद्ध के संबंध में अत्यधिक गोपनीय सैन्य दस्तावेजों समेत अन्य जानकारियों को लीक करने के आरोप में 15 साल की सजा सुनाई है. रिपोर्ट के मुताबिक, जैक टेक्सेरा ने राष्ट्रीय रक्षा से जुड़ी सूचनाओं को जानबूझकर एकत्र करने और प्रसारित करने के कुल छह मामलों में जुर्म कुबूल किया था.

टेक्सेरा ने अपने कृत्यों के लिए मांगी माफी

हालांकि सजा सुनाए जाने से पहले जैक टेक्सेरा ने अपने कृत्यों के लिए माफी मांगी. उसने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि मैंने जो नुकसान पहुंचाया है उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. इसके साथ ही उसने अपने परिवार, मित्रों और उसके कृत्य से प्रभावित हुए सभी लोगों से माफी मांगी. उसने स्‍वीकार किया कि उसने देश की कुछ सर्वाधिक खुफिया सूचनाओं को गैर कानूनी तरीके से एकत्र किया और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘डिस्कॉर्ड’ पर साझा किया.

इसे भी पढें:-श्रीलंका के बाद अब इस देश में यहूदियों पर हमले की रची जा रही साजिश, इजरायल ने अपने नागरिको को किया अलर्ट

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This

Exit mobile version