PM Modi Russia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस की यात्रा पर पहुंचे हैं. यहां पर वे 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां पहुंचे हैं. रूस के कजान में पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी से मिलने के लिए पहुंचे. पीएम मोदी से मिलने के लिए ये लोग खास उत्साहित नजर आए.
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे लोगों के हाथों में तिरंगा नजर आया. इसी के साथ पीएम मोदी से पहुंचे लोगों ने जोर जोर से ‘मोदी-मोदी’ का नारा लगाया. सबसे खास बात है कि ना सिर्फ भारतीय बल्कि रूसी लोगों ने भी पीएम मोदी का शानदार तरीके से स्वागत किया है.
कृष्ण भजन गाकर हुआ पीएम मोदी का स्वागत
रूस के कजान पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत लोगों ने कृष्ण भजन गाकर किया. इतना ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होटल कॉर्स्टन पहुंचने पर रूसी समुदाय के कलाकारों ने शानदार नृत्य प्रस्तुति से उनका स्वागत किया.
#WATCH | Russian nationals sing Krishna Bhajan before Prime Minister Narendra Modi, as they welcome him to Kazan, Russia. pic.twitter.com/GuapkcVlnH
— ANI (@ANI) October 22, 2024
पीएम के दौरे पर दुनिया की नजर
रूस में होने वाले ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए पीएम मोदी रूस पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने रूस की यात्रा की थी. तीसरी बार भारत के पीएम बनने के बाद यह दूसरा मौका है, जब पीएम मोदी ने रूस की यात्रा की है. पीएम मोदी की इस यात्रा पर दुनिया के तमाम देशों की नजर टिकी है. विश्व के कई देशों ने नजर बनाए रखा है कि पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान किन देशों के प्रमुख के साथ द्विपक्षीय बैठक होगी. बता दें कि रूस में भारत के राजदूत विनय कुमार ने कहा है कि पीएम मोदी कजान में ब्रिक्स सदस्य देशों के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे
जानिए क्या बोले पीएम मोदी
रूस की यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि मैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आमंत्रण पर कजान की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहा हूं. मैं 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा. भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को बहुत महत्व देता है. ब्रिक्स वैश्विक विकास एजेंडा, बहुपक्षवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक सहयोग, मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं का निर्माण, सांस्कृतिक और जनसंपर्क को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर संवाद और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है.