Georgia: जॉर्जिया में लोग अचानक सड़क पर उतर आए हैं. दरअसल यहां के लोग एक मामले को लेकर अपने प्रधानमंत्री पर आक्रोशित हैं. शुक्रवार की रात आक्रोशित भीड़ पार्लियामेंटके अंदर घुसने को बेताब थी, लेकिन किसी तरह उसको पुलिस ने रोक दिया. इससे संसद पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा होने से बच गया. जानकारी दें कि जॉर्जिया को यूरोपीय संघ में शामिल करने की कोशिश के तहत शुरू हुई वार्ता को रोकने के सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हजारों प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार रात संसद की ओर कूच किया. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई.
43 लोग हिरासत में
जॉर्जिया के पीएम इराकली कोबाखिद्जे द्वारा वार्ता रोकने का ऐलान किए जाने के बाद जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में प्रदर्शनकारी इससे पिछली रात भी सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को पानी की बौछारें छोड़नी पड़ीं, मिर्च स्प्रे और आंसू गैस के गोले दागने पड़े. गृह मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 43 लोग हिरासत में लिए गए हैं. शुक्रवार शाम को फिर से प्रदर्शनकारियों ने संसद की तरफ कूच किया.
संसद को तोड़ने की कोशिश
कुछ प्रदर्शनकारियों ने संसद के द्वारों को तोड़ने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ने के लिए उन पर पानी की बौछारें कीं. जानकारी के अनुसार, जॉर्जिया की राष्ट्रपति सैलोम जौराबिचविली भी गुरुवार को प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आगे आईं. उन्होंने सरकार पर अपने ही लोगों के खिलाफ जंग छेड़ने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें :- ISRO Chief सोमनाथ का बड़ा बयान, अंतरिक्ष सेक्टर में स्टार्टअप की संख्या 250 के पार