Peru Bus Accident: दक्षिणी पेरू से दर्दनाक सड़के हादसे की खबर सामने आई है. यहां अयाकुचो क्षेत्र में एक यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग जख्मी हो गए. शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने बताया कि मंगलवार को अयाकुचो क्षेत्र के कैंगालो प्रांत के पारस जिले में लॉस लिबर्टाडोरेस राजमार्ग पर “एम्प्रेसा टूरिज्मो मोलिना यूनियन एसएसी” का वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई. बस सड़क से उतर कर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई.
करीब 40 लोग थे सवार
राष्ट्रीय पुलिस सड़क सुरक्षा प्रभाग के प्रमुख जॉनी रोलांडो वाल्डेरामा के मुताबिक, बस में लगभग 40 लोग थे, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए. जानकारी मिलने पर स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं, अग्निशमन विभाग और पुलिस स्वास्थ्य सेवा ने पांच एम्बुलेंस घटनास्थल पर भेजी.
❗️💥🇵🇪 – Tragedy in Ayacucho, Peru: a bus from the company Molina Unión, which left Lima bound for Ayacucho, fell into an abyss in the early hours of July 16, resulting in more than 20 deaths and dozens of injuries.
The accident occurred at kilometer 205 of the Libertadores… pic.twitter.com/VT9xXv3P0R
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) July 16, 2024
पेरू में मानवीय कारणों से करीब 70 प्रतिशत घटनाएं
पेरू के न्यूज आउटलेट्स और सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में एक क्षतिग्रस्त बस खाई में पड़ी हुई दिख रही है, जमीन पर मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है. यह सड़क हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है. वहीं आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो पेरू में मानवीय कारणों से करीब 70 प्रतिशत घटनाएं होती हैं.
ये भी पढ़ें :- Congo Violence: कांगो में भीषण नरसंहार, 9 सैनिकों समेत 72 लोगों की मौत; जानिए क्या है विवाद?