Peru Violence: पेरू में प्रख्यात बैंड ‘आर्मोनिया 10’ के प्रमुख गायक पॉल फ्लोरेस की रविवार को हत्या के बाद हिंसा की घटनाएं चरम पर पहुंच गईं. इस दौरान राजधानी लीमा में खूनी हिंसा को देखते हुए राष्ट्रपति ने सोमवार को राजधानी में आपातकाल की घोषणा की. वहीं, लोगों के आक्रोश और हिंसा से निपटने के लिए पुलिस की मदद के लिए सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया, जिससे कि बिगड़ते हुए हालात को काबू में लाया जा सके.
न्यायिक आदेश के बिना लोगों को हिरासत में ले सकेगी पुलिस
बता दें कि पेरू की राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे की सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि आपातकाल 30 दिनों तक जारी रहेगा और अधिकारी कुछ अधिकारों पर प्रतिबंध लगाएंगे, जिसमें सभा करने और आवागमन की स्वतंत्रता भी शामिल है. अर्थात पुलिस और सेना न्यायिक आदेश के बिना लोगों को हिरासत में ले सकेगी.
हत्या और वसूली के मामलों में इजाफा
दरअसल, पेरू में हाल के महीनों में हत्याओं, जबरन वसूली और सार्वजनिक स्थानों पर हमलों के मामलों में वृद्धि हुई है. जिसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पुलिस ने एक जनवरी से 16 मार्च तक हत्या के 459 मामले दर्ज किए जबकि अकेले जनवरी में जबरन वसूली के 1,909 मामले दर्ज किए गए. लेकिन 16 मार्च को प्रसिद्ध गायक पॉल फ्लोरेस की हत्या के बाद आक्रोश चरम पर पहुंच गया, जो कुंबिया बैंड आर्मोनिया 10 के 39 वर्षीय प्रमुख गायक थे.
इसे भी पढें:-Sunita Williams: ‘जो वादा किया, उसे निभाया…,’ सुनीता विलियम्स की वापसी पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान