Philippine Building Fire Breaks: फिलीपीन की राजधानी मनीला के भीड़भाड़ वाले चाइनाटाउन जिले में शुक्रवार को एक इमारत में आग लग गई, जिससे 11 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इमारत में ये आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
वहीं, इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए लगभग 14 फायर ट्रक दो घंटे से अधिक समय तक संघर्ष करते रहे. तभी जाके कहीं आग पर काबू पाया जा सका.
मृतकों में कई कर्मचारी शामिल
बता दें कि यह आग दुनिया के सबसे पुराने चाइनाटाउन में से एक में पुरानी पांच मंजिला इमारत में लगी. यह राजधानी में नदी किनारे स्थित घनी आबादी वाला हिस्सा है. वहीं, अग्नि जांचकर्ता रोडरिक एंड्रेस ने कहा कि आग भूतल पर एक रेस्तरां में लगी. इस हादसे में मरने वालों में कई कर्मचारी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अधिकतर मृतक दूसरी और तीसरी मंजिल पर पाए गए. फिलहाल, हादसे में किसी और के लापता होने की कोई सूचना नहीं है.
इसे भी पढें:-