फिलीपींस में डेंगू का प्रकोप! अब तक 546 लोगों की मौत, स्वास्थ्य सचिव ने जनता को दिया जरूरी कार्रवाई का आश्वासन

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Philippines Dengue Case: इस समय फिलीपींस में डेंगू के मामले खतरनाक होते जा रहे है. वैसे तो बरसात के मौसम में कुछ बढ़ जाते ही है, लेकिन फिलीपींस में इस खतरनाक बीमारी से होने वाले मौतों में भी वृद्धि हुई है. दरअसल, इस साल जनवरी से 6 सितंबर तक डेंगू के 2,08,965 मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि से 68 फीसदी अधिक है. वहीं, इस दौरान 546 मौतें भी दर्ज की गईं है.

सभी को करनी चाहिए तत्काल और ठोस कार्रवाई

देश में बढ़ते डेंगू के मामलें को लेकर फिलीपींस के स्वास्थ्य सचिव टेओडोरो हर्बोसा ने कहा कि हम डेंगू के मामलों में मौसमी बढ़ोतरी देख रहे हैं. साथ ही उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग जरूरी कदम उठाना जारी रखेगा. हर्बोसा ने इस बात पर भी जोर दिया कि बरसात के मौसम की वजह से पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिए सभी को तत्काल और ठोस कार्रवाई करनी चाहिए. क्‍योंकि डेंगू के प्रसार से निपटने के लिए सामूहिक कोशिश अहमियत रखती है.

डेंगू फिलीपींस में स्थानिक रोग

बता दें कि डेंगू फिलीपींस में स्थानिक रोग है. इस समय बदलती परिस्थितियों, बाढ़ और दूषित पानी के जमाव के चलते जुलाई से अक्टूबर तक बरसात के मौसम में डेंगू सहित जल जनित संक्रामक रोग आमतौर पर चरम पर होते हैं. ऐसे में डेंगू मच्छर रुके हुए पानी, खुले बर्तनों, घर के आसपास के डिब्बों और कुछ पौधों, जैसे केले में पनपते हैं.

इसे भी पढें:-Monkeypox: वैज्ञानिकों ने खोज लिया मंकीपॉक्स को रोकने का तरीका, इस संक्रमण में भी असरदार है चिकनपॉक्स वाला टीका

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This