Philippines News: सिंगापुर दौरा खत्म करने के बाद गुरूवार को केंद्रीय विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर फिलीपींस पहुंचे हैं. यहां उन्होंने फिलीपींस के विदेश सचिव एनरिके मनालो के साथ बैठक की. बैठक में दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने और इंडो-पैसिफिक में साझेदारी पर चर्चा की. एस. जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज विएंतियाने में फिलीपींस के अपने मित्र @सेक मनालो से मिलकर बहुत खुशी हुई. हमारे दो लोकतंत्रों के बीच मजबूत होते सहयोग और इंडो-पैसिफिक में साझेदारी, विशेष रूप से कानून के शासन और आसियान केंद्रीयता को बनाए रखने पर चर्चा की.
Delighted to meet my friend @SecManalo of Philippines today in Vientiane.
Discussed the strengthening collaboration between our two democracies and partnership in the Indo-Pacific, especially in upholding the rule of law and ASEAN centrality.
🇮🇳 🇵🇭 pic.twitter.com/CHjq1hCDjS
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 25, 2024
एस. जयशंकर ने फिलीपींस के राष्ट्रपति से भी की मुलाकात
केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फिलीपींस के राष्ट्रपति बॉन्गबॉन्ग मार्कोस से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से उन्हें व्यक्तिगत शुभकामनाएं भी दी. एस. जयशंकर ने राष्ट्रपति मार्कोस के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने इसकी जानकारी दी. एस. जयशंकर ने बताया कि पिछले साल से दोनों देशों के बीच नौसेना अभ्यास शुरू किया गया था. उन्होंने कहा, हाल के समय में भारत और फिलीपींस के बीच द्विपक्षीय संबंध बहुत गहरा हुआ है.
Honoured to call-on President @bongbongmarcos of the Philippines. Conveyed the personal greetings of President @rashtrapatibhvn and PM @narendramodi.
Valued his warm sentiments towards the 🇮🇳 🇵🇭 partnership. His guidance for taking it to new areas will strengthen collaboration… pic.twitter.com/DbpwcktMeG
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 26, 2024