International News: रक्षा और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस मंगलवार को दो दिवसीय राजकीय दौरे पर ब्रुनेई के लिए रवाना हुए. मार्कोस ने ब्रुनेई रवाना होते समय कहा, वह और ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा करेंगे, समृद्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से नयी पारस्परिक रूप से लाभप्रद साझेदारी और सहयोग के मुद्दों का पता लगाएंगे.
फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस (Ferdinand Romualdez Marcos) ने आगे कहा कि “हमें दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को गहरा करना चाहिए. उन्होंने कहा, फिलीपींस को “सुरक्षा से लेकर पर्यटन और कृषि तक कई समझौते करने की उम्मीद है.
यह भी पढ़े: Beijing: चीनी प्रधानमंत्री ली छ्यांग ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति से की मुलाकात