Philippines: फिलीपींस से बड़ी खबर सामने आई है. मंगलवार को फिलीपींस की वायु सेना (पीएएफ) का एक लड़ाकू विमान दक्षिणी प्रांत में विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान लापता हो गया है. अभियान के दौरान लड़ाकू विमान में 2 पायलट सवार थे. वायुसेना का विमान अपने सामरिक अभियान के दौरान टारगेट को भेदने से 1 मिनट पहले लापता हो गया. इससे सेना में हड़कंप मच गया है. सेना तलाश में जुटी हुई है.
लक्ष्य क्षेत्र में पहुंचने से पहले लापता हुआ विमान
वायुसेना ने कहा कि एफए-50 लड़ाकू विमान सामरिक रात्रि अभियान के दौरान मंगलवार आधी रात के तुरंत बाद गायब हो गया. विमान की तलाश की जा रही है. पीएएफ ने एक बयान में कहा कि, “लक्ष्य क्षेत्र में पहुंचने से एक मिनट पहले विमान का मिशन में शामिल बाकी उड़ानों से संपर्क टूट गया.”
दूसरे विमान ने मध्य फिलीपींस में सेबू प्रांत के मैक्टन लौटने तक गायब हुए जेट के साथ बार-बार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की. जिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, बयान में कहा गया है, “PAF लापता जेट लड़ाकू विमान का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए व्यापक और गहन तलाशी अभियान चला रहा है.”
सेना में मचा हड़कंप
फाइटर जेट के अचानक लापता होने से पीएएफ में हलचल मच गई है. सेना ने कहा कि उसकी प्राथमिक चिंता जेट के विमानकर्मियों की सुरक्षित वापसी है. पीएएफ ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम उनका और विमान का जल्द ही पता लगा लेंगे. तलाशी अभियान को तेज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें :- लंदन पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर, UK और आयरलैंड के 6 दिवसीय दौरे में होनी है कई बड़ी डील