Philippines volcano: फिलीपींस के कनलाओन ज्वालामुखी में सोमवार की दोपहर भीषण ब्लास्ट हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. यह विस्फोट ऐसा था जैसे कोई न्यूक्लियर ब्लास्ट हुआ हो. इस दौरान ज्वालामुखी से निकलने वाली राख करीब 3,000 मीटर ऊपर उठ गईं. ऐसे में फिलीपींस के सुरक्षा कार्यालय ने तत्परता दिखाते हुए करीब 87,000 लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
वहीं, फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने यहां पर चेतावनी स्तर को तीन तक बढ़ा दिया है, जिसका मतलब है कि अभी भी ज्वालामुखी का मौजूदा विस्फोट अधिक खतरनाक विस्फोटों में बदल सकता है. हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि यह ज्वालामुखी किसी भी समय अपने हाईस्ट पीक पॉइंट तक पहुंच सकता है.
फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखी
नीग्रोस द्वीप पर स्थित कनलाओन ज्वालामुखी इससे पहले जून 2024 में भी सक्रिय हुआ था. इस ज्वालामुखी को फिलीपींस के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में गिना जाता है, जिसे प्राकृतिक के ताकतों का एक उदाहरण माना जाता है. ऐसे में सभी नागरिकों और अधिकारियों को सतर्क रहनं की सलाह दी गई है, जिससे की कम से कम जान-माल की हानि कम से कम हो सके.
Huge volcano eruption at Mount Kanlaon in Negros Island Region, Philippines 🇵🇭 (09.12.2024)
TELEGRAM JOIN 👉 https://t.co/9cTkji5aZq pic.twitter.com/8ziNF9azH7
— Disaster News (@Top_Disaster) December 9, 2024
ज्वालामुखी का वीडियो वायरल
वहीं, आने वाले खतरें के मद्देनजर फिलीपींस सरकार ने ज्वालामुखी से 6 किलोमीटर (4 मील) के दायरे में आने वाले सभी जगहों को खाली करने का आदेश जारी किया है. वहीं, इन इलाकों के आस पास के लेागों को भी सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. हालांकि इस विस्फोट का सोशल मीडिया पर एक वीडियों भी सामने आया है, जिसमें ज्वालामुखी से निकलने वाला गुब्बार का आकार फूलगोभी जैसा दिखाई दे रहा है.
इसे भी पढ़ें:-Indonesia Flood: इंडोनेशिया में बाढ़ और भूस्खलन ने मचाई तबाही, 10 लोगों की मौत; कई लापता