Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस की अपनी तीन दिवसीय “ऐतिहासिक और उपयोगी” यात्रा संपन्न की। एक खास अंदाज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन पीएम मोदी को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से गले भी मिले। पीएम मोदी ने अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान एआई, वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लिया। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों और प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों को स्वदेशी शिल्प कौशल से तैयार और निर्मित उपहार भेंट किए।
पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध डोकरा आर्ट को दर्शाती एक कलाकृति भेंट की है। छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित मेटल कास्टिंग डोकरा आर्ट, प्राचीन लॉस्ट वैक्स टेक्नीक के जरिए तैयार की जाती है। यह परंपरा क्षेत्र की आदिवासी विरासत का हिस्सा है। इस कलाकृति में पारंपरिक संगीतकारों की प्रतिमा है जो पीतल और तांबे से बनाई गई है। इसे बेशकीमती पत्थरों से सजाया भी गया है।
पीएम मोदी ने फ्रांस की फर्स्ट लेडी को फूलों और मोर की आकृति वाला खूबसूरत चांदी का टेबल मिरर भेंट किया है। राजस्थान का यह चांदी का हाथ से उकेरा हुआ टेबल मिरर बेहतरीन शिल्प कौशल और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। इसमें चांदी के फ्रेम में फूलों और मोर की आकृतियां बनाई गई हैं, जो सुंदरता और प्रकृति का प्रतीक हैं।
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जे डी वेंस के बेटे विवेक वेंस को तोहफे में लकड़ी का खिलौना सेट दिया है जो एक रेलवे टॉय सेट है। यह एक क्लासिक लकड़ी का खिलौना है जो पुरानी यादों को दर्शाता है। लकड़ी से तैयार किया गया और पर्यावरण के अनुकूल रंगों से बनाया गया खिलौना बच्चों की सुरक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाता है।
पीएम मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति की बेटी मिराबेल रोज वेंस को लकड़ी का अल्फाबेट सेट गिफ्ट दिया है। पर्यावरण के लिहाज से सुरक्षित लकड़ी का यह सेट एक टिकाऊ और आकर्षक एजुकेशनल टूल है। वहीं प्लास्टिक के खिलौनों की तुलना में यह खतरनाक केमिकल से मुक्त है।