हूतियों पर हमले का प्लान लीक, अमेरिकी रक्षा मंत्री ने सिग्नल पर शेयर कर दी पूरी डिटेल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Secrets Leak: अमेरिका के हूती विद्रोहियों पर हमले का प्‍लान एक बार फिर लीक हो गया है. इसका आरोप फिर से अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ पर लगा है. रविवार को द न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने सूत्रों का हवाला से ये जानकारी साझा की है.

आरोप है कि पीट हेगसेथ ने यमन में हूतियों पर अमेरिकी हवाई हमले से संबंधित जानकारी सिग्‍नल के एक निजी ग्रुप चैट में भेज दी, जिसमें उनकी पत्‍नी, उनके भाई और लगभग एक दर्जन अन्‍य लोग शामिल थे. हेगसेथ को हाई रैंकिंग वाले अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों के साथ सिग्‍नल चैट ग्रुप में जोड़ा गया था, जो हूतियों पर हवाई हमले की चर्चा रहे थे.

निजी ग्रप में भेजी गई सीक्रेट जानकारी

चैट से परिचित अज्ञात सूत्रों के अनुसार, हेगसेथ ने अपने निजी सहयोगियों के निजी ग्रुप को कुछ ऐसी ही जानकारी भेजी थी, जिसमें यमन में हूती विद्रोही ठिकानों पर हमला करने वाले F/A-18 हॉर्नेट्स के लिए उड़ान प्रोग्राम भी शामिल था, जिसे उन्होंने शीर्ष अधिकारियों के एक अन्य सिग्नल ग्रुप के साथ भी शेयर किया था, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने बनाया था.

मार्च में भी हुई चैट लीक

नई रिपोर्ट में बताया गया है कि पीट हेगसेथ ने कथित तौर पर हमले के वही जानकारी साझा की है जो पिछले महीने द अटलांटिक पत्रिका की ओर से जारी की गई थी. मार्च में अटलांटिक के जेफरी गोल्डबर्ग द्वारा सार्वजनिक किया गया था, जिन्हें वाल्ट्ज ने गलती से ग्रुप में जोड़ दिया था. इस लीक के बाद अमेरिका में हमकर बवाल मचा था.

किया जा सकता है बर्खास्त

एनवाईटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस ग्रुप में जानकारी पीट हेगसेथ ने साझा की उसका नाम ‘डिफेंस टीम हडल’ था, इसे हेगसेथ ने जनवरी 2025 में बनाया था और इसे उनके सरकारी फोन के बजाय उनके निजी फोन से चलाया जा रहा था. अगर इस रिपोर्ट की पुष्टि हो जाती है, तो हेगसेथ को उनके पद से बर्खास्‍त किया जा सकता है. क्योंकि इतनी संवेदनशील जानकारी शेयर करना एक बड़े अपराध के तौर पर देखा जाता है, ऐसी ही घटना मार्च में भी सामने आ चुकी है. इसे अमेरिका की सुरक्षा में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Pope Francis Death: ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का निधन, 88 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version