pope francic indonesia Visit: धर्म गुरु पोप फ्रांसिस पर हमले की साजिश का पर्दाफास हुआ है. इस संबंध में इंडोनेशिया पुलिस ने इस साजिश के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. कार्यवाई इंडोनेशिया पुलिस के आतंकवादी रोधी दस्ते डिटैचमेंट-88 ने की है.
यह गिरफ्तारियां बोगोर और बेकसी से की गई हैं. बताया जा रहा है कि यह लोग धर्म गुरू पर हमले की साजिश कर रहे थे. हालांकि, डिटैचमेंट-88 के प्रवक्ता आश्विन सिरेगर ने यह नहीं बताया है कि जो लोग गिरफ्तार हुए हैं, वह एक दूसरे का जानते हैं या नहीं.
डिटैचमेंट-88 के प्रवक्ता आश्विन सिरेगर ने इस घटना पर मीडिया से बात की. उन्होंने बताया कि हमें खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कुछ लोग पोप फ्रांसिस पर हमले की साजिश रच रहे हैं, जिसके आधार पर हमने कार्रवाई की और 7 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ज्यादातर लोगों की गिरफ्तारी सोमवार और मंगलवार को हुई थी .
इंडोनेशिया के दौरे पर धर्म गुरु पोप फ्रांसिस
धर्म गुरु पोप फ्रांसिस वर्तमान में 12 दिनों की प्रशांत एशिया के दौरे पर हैं. जिन देशों की यात्रा पर वह हैं उनमें पापुआ न्यू गिनी, तिमोर-लेस्ते, सिंगापुर और इंडोनेशिया शामिल हैं. इंडोनेशिया में उनकी यात्रा मंगलवार से शुक्रवार के बीच प्रस्तावित थी. यही इस यात्रा का पहला पड़ाव था. इसी दौरान हमलावर उनको निशाना बनाने की फिराक में थे. हालांकि. इससे पहले ही पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश है, जहां पर केवल 3 प्रतिशत ही ईसाई रहते हैं.
पोप फ्रांसिस से क्यों थी नाराजगी
डिटैचमेंट-88 के प्रवक्ता आश्विन सिरेगर ने इस घटना को लेकर बताया कि आरोपी ईसाई धर्मगुरु के दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद इस्तिकलाल की यात्रा से नाराज थे. इसी के साथ आरोपी इंडोनेशिया सरकार के उस रिक्वेस्ट से भी नाराज थे, जिसमें कहा गया था कि पोप फ्रांसिस की यात्रा के दौरान अजान के प्रसारण से परहेज किया जाए. आश्विन सिरेगर ने आगे बताया कि आरोपियों में से कुछ आईएसआईएस से जुड़े हैं. जब उनके घरों पर छापेमारी की गई, तो वहां से धनुष बाण , एक ड्रोन और आईएसआईएस के पर्चे बरामद हुए है.