ब्राजील में बड़ा विमान हादसा, यात्री प्लेन हुआ क्रैश; इतने लोग थे सवार

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Plane Crash in Brazil: ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां पर यात्रियों से भरा एक विमान क्रैश हो गया है. इस हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार यह विमान हादसा ब्राजील के साओ पाउलो इलाके के विन्हेडो में हुआ है. स्थानीय अग्निशमन दल ने यात्री विमान गिरने और विमान के जलने की पुष्टी की है. जानकारी के अनुसार यह विमान VoePass एयरलाइन कंपनी का था. हादसे के बाद एयरलाइन कंपनी द्वारा एक बयान भी जारी किया गया है.

इस हादसे को लेकर जारी एक बयान में कहा गया कि साओ पाउलो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ग्वारूलहोस के लिए रवाना हुआ प्लेन क्रैश हो गया. इसमें 58 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. हालांकि बयान में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि ये हादसा किस कारण से हुआ है.

बताया जा रहा है कि विमान के क्रैश होने के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने हादसे पर दुख जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और देश के लोगों से एक मिनट का मौन धारण कर के मृतकों को श्रद्धांजलि देने को कहा है.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version