Plane Accident: ईरान का एक लड़ाकू विमान बुधवार को देश के दक्षिणी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिससे दो पायलटों की मौत हो गई. हालांकि यह विमान वाकई किसी दुर्घटना का शिकार हुआ या फिर इसे किसी देश ने मार गिराया इसके बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.
हालाकि ईरानी मीडिया ने इस दुर्घटना में 2 पायलटों के मारे जाने की जानकारी साझा की है, जिनकी पहचान कर्नल हामिद रजा रंजबार और कर्नल मनौचेहर पीरजादे के रूप में की गई है. कहा जा रहा है कि विमान की मरम्मत के बाद दोनों पायलट परीक्षण उड़ान पर थे.
कैसे हुआ हादसा?
ईरान की मीडिया के मुताबिक, यह विमान दुर्घटना राजधानी तेहरान से करीब 770 किलोमीटर दक्षिण में फिरोजाबाद शहर के पास हुई. हालांकि यह विमान दुर्घटना किस कारणों से हुआ है, इसके बारें में कोई स्पष्टीकरण नहीं दी गई है.
विमानों के रखरखाव में हो रही परेशानी
बता दें कि ईरान की वायु सेना के पास साल 1979 की इस्लामी क्रांति से पहले खरीदे गए अमेरिका निर्मित कई सैन्य विमान हैं. जिसमें अमेरिका निर्मित टॉमकैट एफ-14 विमान, रूस निर्मित मिग और सुखोई विमान हैं. हालांकि दशकों से पश्चिमी प्रतिबंधों के वजहों से देश को विमान के ‘स्पेयर पार्ट्स’(खराब हुए पुर्जों की जगह नए पुर्जे) प्राप्त करना और पुराने विमानों का रखरखाव करना मुश्किल हो रहा है.
इसें भी पढें:- मोहम्मद यूनुस ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए इशारों में भारत पर लगाए आरोप, राष्ट्रीय एकता का भी किया आह्वान