America News: अमेरिका के फ्रैंकलिन में क्रैश हुआ विमान, 3 की मौत, एक मील से अधिक क्षेत्र में फैला मलबा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

America News: अमेरिका के फ्रैंकलिन में एक विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है. इस दुर्धटना में तीन लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक, यह विमान विलियमसन काउंटी में बुधवार को हादेसे का शिकार हुआ. जिसके दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई. इसकी पुष्टि स्थानीय अधिकारियों ने की.

विमान ने बैटन राउज, लुईसियाना से भरी थी उड़ान

विलियमसन काउंटी के प्रमुख डिप्टी मार्क एलरोड ने बताया, विमान ने बैटन राउज, लुईसियाना से उड़ान भरी थी और लुइसविले, केंटकी की ओर जा रहा था. उन्होंने बताया, विमान स्थानीय समयानुसार दोपहर के आसपास नैशविले से लगभग 48.28 किलोमीटर दक्षिण में टेनेसी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एलरोड ने बताया, विमान का मलबा एक मील से अधिक क्षेत्र में फैला है. इस हादसे में मारे गए मृतकों के नाम जारी नहीं किये गये हैं.

कॉलर ने फोन करके बताई दुर्घटना की बात

विलियमसन काउंटी आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता जिल बर्गिन ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “फोन करने वाले ने बस एक विमान दुर्घटना की आशंका जताई और उनके पास बहुत अधिक विवरण नहीं था. उन्होंने बस एक आवाज सुनी और मलबा देखा. उन्होंने बस यही जानकारी दी.” फेडरल एविएशन एसोसिएशन (एफएए) ने विमान की पहचान सिंगल-इंजन बीचक्राफ्ट V35 के रूप में की है.

ये भी पढ़े-

Latest News

Chandrayaan-4 मिशन के सबसे बड़ी चुनौती का ISRO चीफ ने किया खुलासा, गगनयान के लॉन्च होने का डेट भी बताया

Chandrayaan-4: चंद्रयान-4 मिशन (Chandrayaan-4 Mission) को हाल ही में कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. इस मिशन को पूरा करने...

More Articles Like This