हवा में लहराने लगा सिंगापुर से चीन जा रहा विमान, यात्रियों की अटक गईं सांसे

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

World News in Hindi: सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ शहर जा रही एक फ्लाइट अचानक हवा में लहराने लगी. इस कारण यात्री दहशत में आ गए. जिस विमान के साथ यह घटना हुई वह यह बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान है. जिसमे  बीच हवा में तकनिकी खामिया आ गई और वह हवा में ही लहराने लगा. इस दौरान विमान में सवाल 7 लोग घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 3 क्रू मेंमबर भी शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स मेंं कहा गया है कि सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा, तो उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी. हालांकि, इस विमान को सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य पर लैंड करा लिया गया.

अपने गंतव्य पर सुरक्षित पहुंचा विमान

विमानन कंपनी का कहना है कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर प्लेन स्थानीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे अपने गंतव्य पर उतरा. तड़के सुबह 5.45 बजे ही विमान ने सिंगापुर से उड़ान भरी थी. विमानन कंपनी द्वारा बताया गया कि ग्वांगझाऊ पहुंचने पर चार यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को चोट लगने की बात सामने आई, जिनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया.

कुछ दिन पहले हुआ था विमान हादसा

ज्ञात हो कि पिछले महीने ही ब्राजील में बड़ा विमान हादसा हुआ था. यहां पर एक यात्री विमान साओ पाउलो प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में कुल 62 लोग सवार थे. सभी यात्रियों की मौत हो गई थी. विमानन कंपनी ने पहले कहा था कि इस विमान में 62 लोग सवार थे, हालांकि बाद में बताया गया कि इस विमान में कुल 61 लोग सवार थे.

Latest News

Philippines Volcano: फिलीपींस में फटा ज्वालामुखी, आसमान में चार किलोमीटर तक फैली राख

Philippines Volcano: फिलीपींस के एक द्वीप में मंगलवार को एक भीषण ज्वालामुखी विस्फोट हुआ है, जिसके बाद उसकी राख...

More Articles Like This

Exit mobile version