PM Brunei Visit: पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में चीन को सुनाई खरी-खरी, एक्ट ईस्ट नीति पर दिया खास मैसेज

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Brunei Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस समय ब्रुनेई की दो दिवसीय यात्रा पर हैं. ब्रुनेई के दौरे के दूसरे दिन यानी बुधवार को पीएम मोदी ने सुल्तान हसनल बोल्कैया से उनके महल में मुलाकात की. इस दौरान देनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ करने पर चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा कि राजनयिक संबंधों के 40 साल पूरे होने का जश्न मना रहे दोनों देशों के बीच दोस्ती का आधार महान सांस्कृतिक परंपरा है. इसी बीच, प्रधानमंत्री मोदी ने इशारों-इशारों में चीन को भी खरी-खरी सुनाई.

एक्ट ईस्ट नीति में ब्रुनेई महत्वपूर्ण भागीदार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत की एक्ट ईस्ट नीति और इंडो-पैसिफिक विजन में ब्रुनेई एक महत्वपूर्ण भागीदार है, जो हमारे लिए उज्ज्वल भविष्य की गारंटी है. हम एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हैं. मेरा दृढ़ विश्वास है कि मेरी यात्रा और हमारी चर्चाएं आने वाले समय के लिए हमारे संबंधों को एक रणनीतिक दिशा प्रदान करेंगी. पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में चीन को कड़ा संदेश दिया. उन्‍होंने कहा, भारत विस्तारवाद की नहीं, विकास की नीति का समर्थन करता है, हालांकि उन्होंने किसी देश का नाम नहीं लिया. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत संयुक्त राष्ट्र समुद्री कानून सम्मेलन के समान अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत नेविगेशन और ओवरफ्लाइट की स्वतंत्रता का समर्थन करता है, जो वैश्विक समुद्री नेविगेशन के लिए एक रूपरेखा प्रदान करता है और समुद्री संसाधनों के उपयोग को नियंत्रित करता है.

पीएम मोदी ने गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए जताया आभार

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा,  मैं आपके और पूरे शाही परिवार के प्रति आपके गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं. उन्‍होंने आगे कहा कि मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से स्वतंत्रता की 40वीं वर्षगांठ पर आपको और ब्रुनेई के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This