पहली बार भारत के दौरे पर आएंगे न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन, राष्ट्रपति मुर्मू-पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Christopher Luxon: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन 16 मार्च से 20 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे. न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में क्रिस्टोफर लक्सन की यह पहली यात्रा है, जो पीएम मोदी के निमंत्रण पर हो रही है. न्यूजीलैंड की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि यह प्रधानमंत्री लक्सन की वर्तमान क्षमता में पहली भारत यात्रा होगी.

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात

बयान में ये भी कहा गया कि प्रधानमंत्री लक्सन अपने इस दौरे के दौरान नई दिल्ली और मुंबई का दौरा करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से बातचीत भी करेंगे. 17 मार्च को प्रधानमंत्री लक्सन भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से भारत-न्यूजीलैंड संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत करेंगे. इस दौरान वो दोपहर का भोजन भी करेंगे. बता दें कि 17 मार्च को ही वो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे.

लक्सन मुंबई का दौरा करेंगे

सूत्रों के मुताबिक, लक्सन 19-20 मार्च को मुंबई का दौरा करेंगे, जहां वे भारतीय व्यापार जगत के नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. इस दौरान उनके साथ विभिन्न क्षेत्रों से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आएगा, जिसमें मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी, व्यवसाय, मीडिया और न्यूजीलैंड में भारतीय प्रवासी समुदाय के सदस्य शामिल होंगे.

दोनों देशों के बीच और भी गहरे होंगे संबंध

न्‍यूजीलैंड की ओर ये जारी किए गए बयान में कहा गया कि पीएम लक्सन की यात्रा दोनों देशों के बीच स्थायी संबंधों की पुष्टि करती है. प्रधानमंत्री लक्सन की यात्रा भारत और न्यूजीलैंड के बीच लंबे समय से चले आ रहे और स्थायी संबंधों को रेखांकित करती है. यह सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने और हमारे करीबी लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए दोनों देशों की निरंतर प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है.

इसे भी पढें:-Israel: गाजा में मचा हाहाकार, इजरायल ने बिजली की आपूर्ति बंद करने का किया ऐलान

Latest News

पहलगाम हमले पर बेबुनियाद सवाल पूछ रहा था पाक पत्रकार, अमेरिकी प्रवक्ता ने दिया दो टूक जवाब

Pahalgam Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख दिखाया है....

More Articles Like This

Exit mobile version